"किताबों से मुझे बल्लेबाजी करने में मदद मिली", Mithali Raj ने अपने महान करियर में बताई किताबों की भूमिका

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mithali Raj Reading A Book

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 8 जून 2022 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने का फैसला किया था। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें। अपने खेल से मिताली ने भारत में डोमिनेट करने वाले पुरुष क्रिकेट के के बीच महिला क्रिकेट के वजूद को कायम रखते हुए मिसाल पेश की।

अपने 23 साल लंबे करियर में मिताली राज (Mithali Raj) को हमेशा ही मैदान पर शांत स्वभाव में देखा गया है, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की आखिर वो मुश्किल परिस्थिति में किस प्रकार अपने आप को संभाले रखती थी।

Mithali Raj ने किताबों के प्रति प्यार किया जाहिर

What can be better stress buster than reading a book? Mitali Raj proves it | Indiablooms - First Portal on Digital News Management

मिताली राज (Mithali Raj) के महान करियर की यादों में सबसे यादगार लम्हा पूर्व भारतीय कप्तान का एक मैच के दौरान किनारे पर बैठकर किताब पढ़ना है। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, मैच की गहमागहमी के बीच भी मिताली का किताब में डूबा रहना उनका पढ़ने के प्रति प्यार दर्शाता है। एक इंटरव्यू के दौरान मिताली ने बताया कि वो मैदान में कदम रखने से पहले हर तरह के नकारात्मक विचारों को दूर करने के लिए ऐसा करती थी। मिताली ने कहा,

"इसने (पढ़ने) मुझे खेल से पहले महसूस की गई घबराहट से निपटने में मदद की। इससे मुझे पहले से निर्धारित नहीं होने में मदद मिली जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए बाहर जाती थी, क्योंकि आप बाहर बैठे और खेल देख रहे होते हैं। ऐसे में गेंद के हिलने-डुलने आदि के बारे में आपकी राय बनती है। पढ़ने से मुझे बिना किसी आशंका के बल्लेबाजी करने में मदद मिली। पढ़ने से मुझे अपनी भावनाओं को प्रबंधित करने में भी मदद मिली।"

Mithali Raj ने 8 जून 2022 को क्रिकेट से लिया सन्यास

How Mithali Raj transformed from a reluctant cricketer to become one of the greatest | Sports News,The Indian Express

मिताली राज भारतीय महिला टीम के सबसे सफल कप्तानों में आती हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा लंबे समय तक दुनियाभर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वजूद का सबके सामने प्रतिनिधित्व करने वाली मिताली राज (Mithali Raj) ने 8 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। मिताली विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है, उन्होंने 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए हैं।

mithali raj Mithali Raj latest news Mithali Raj News