Women's World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा मिताली राज का बल्ला, ये कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ODI में टॉप-10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी, शिखर पर है भारतीय खिलाड़ी का दबदबा

Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड में कंगारू टीम के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 18वां मुक़ाबला खेल रही है। इस मुक़ाबले में महिला भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 50 रन बनाते ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।यह मिताली के वनडे करियर का 63वां अर्धशतक है। बता दें कि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले की बराबरी कर ली है।

Mithali Raj ने पछाड़ा डेबी हॉकले को

मिताली राज (Mithali Raj) ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह मिताली के वनडे करियर का 63वां अर्धशतक है। बता दें कि उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले की बराबरी कर ली है। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम अब वर्ल्ड कप में 12 बार एक पारी में 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले मिताली राज (Mithali Raj) बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं और फॉर्म की तलाश में थीं।  इस मुकाबले से पहले मिताली की खूब आलोचना हो रही थी। अगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह शानदार पारी खेल आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और साथ ही यह भी बताया है कि वह बड़े मंच की खिलाड़ी हैं।

इंडिया प्लेइंग XI

WOMEN TEAM INDIA

स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI

MITHALI RAJ

एलिसा हीली (w), रेचल हेन्स, मेग लानिंग (c), एलिस पेरी, बेथ मूनी, तालिया मैकग्रा, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन।

mithali raj Women's World Cup 2022 INDW vs AUSW INDW vs AUSW 2022