भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ खूब इंटरेक्शन करती है। मिताली अक्सर अपने जीवन से जुड़ी बातों और तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों के साथ साझा करती है। आज दोपहर को उन्होंने अपने फैंस से सवाल-जवाब करने को कहा।
Mithali Raj ने फैन के सवाल का दिया जवाब
Who is favourite female & male cricketer?#AskMithali
— Monu (@themanutdbuff) February 5, 2022
मिताली राज (Mithali Raj) इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ मौजूद है। मैच का सिलसिला शुरू होने से पहले मिताली राज निर्धारित क्वॉरेंटीन का समय बिता रही हैं। इसी बीच उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'क्वारेंटाइन खत्म होने वाला है और इससे पहले की मैं मैदान पर जाऊं चलिए एक सवाल जवाब की प्रक्रिया शुरू करते हैं।' जिसके चलते एक प्रशंसक ने उनसे उनके पसंदीदा पुरुष और महिला क्रिकेटरों के बारे में पूछा है।
ये हैं Mitali Raj के फेवरेट क्रिकेटर
Women - Karen Rolton, Neetu David, Katherine Brunt and Meg lanning.
— Mithali Raj (@M_Raj03) February 5, 2022
Men - Sachin Tendulkar, Michael Bevan, Ricky Ponting and Jasprit Bumrah. https://t.co/WLZc4Ux8kX
मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए सबसे पहले अपनी पसंदीदा महिला क्रिकेटर के नाम बताए। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कैरेन रोल्टन, पूर्व भारतीय नीतू डेविड और मौजूदा क्रिकेटर्स में इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट व ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग का नाम शामिल है।
इसके बाद मिताली (Mithali Raj) ने पुरुषों में अपने फेवरेट क्रिकेटरों के नाम बताए जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया के ही बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले माइकल और मौजूदा समय में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।
महिला विश्वकप 2022 में करेंगी कप्तानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिताली राज (Mithali Raj) भारतीय महिला टीम की टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करती है। जबकि टी-20 फॉर्मैट में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों मने होती है। मिताली राज अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1 टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी। इसके बाद मिताली राज इसी साल होने वाले महिला विश्वकप 2022 में भी इंडियन क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी।