Mithali Raj ने की सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mithali Raj Created History equalize sachin tendulkar

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. इसी बीच उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उनकी ये उपलब्धि कई मायनों में खास है. आज भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वनडे वर्ल्ड का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें मिताली राज (Mithali Raj) महज 9 रन बनाकर आउट हो गई थीं.

इस मामले में भारतीय महिला कप्तान ने की तेंदुलकर की बराबरी

 Mithali Raj equalize Sachin Tendulkar

दरअसल टीम इंडिया की कप्तान 6 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मुकाबले में मैदान पर उतरते ही उन्होंने ये कारनामा कर दिया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस हाई वोल्टेज मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 7 विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 244 रन का लक्ष्य खड़ा किया है.

6 अलग-अलग विश्व कप में खेलकर मिताली राज (Mithali Raj) ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने साल 2000 में विश्व कप में डेब्यू करने वाली 39 वर्षीय बल्लेबाज ने 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 विश्व कप टूर्नामेंट में खेल रही हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा लिया था.

2 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाली बनी पहली महिला क्रिकेटर

 Mithali Raj Created History equalize sachin tendulkar

बता दें कि अभी तक ये उपलब्धि हासिल करने में सिर्फ तीन क्रिकेटरों का नाम शामिल रहा है. मिताली राज (Mithali Raj) अपने शानदार करियर में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले और इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 5 विश्व कप टूर्नामेंट के प्रदर्शन के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिताली 2 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाली एकमात्र कप्तान हैं. भारत ने 2017 वर्ल्ड कप से पहले 2005 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. इसमें टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 98 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

sachin tendulkar mithali raj