IPL 2024 में 24.75 करोड़ मिलते ही मिचेल स्टार्क को लगा तगड़ा झटका, भारतीयों ने दिखा दी औकात!

Published - 25 Dec 2023, 07:50 AM

IPL 2024 में 24.75 करोड़ मिलते ही मिचेल स्टार्क को लगा तगड़ा झटका, भारतीयों ने दिखा दी औकात!

Mitchell Starc: आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने में कुछ महीने बचे हैं. यह सीजन मार्च के अंत में शुरू हो सकता है. इस सीजन की शुरुआत से पहले हाल ही में दुबई में 77 खिलाड़ियों की सफल नीलामी हुई थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. केकेआर की टीम ने उन्हें नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. इस बड़ी नीलामी के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को बड़ा झटका लगा है. ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि टीम इंडिया ने ही ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को दिया है. तो आइये जानते हैं पूरा माजरा...

Mitchell Starc को लगा बड़ा झटका

Mitchell Starc (4)

मालूम हो कि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी एलिसा हीली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की आधिकारिक तौर पर कप्तान बनी हैं. आधिकारिक तौर पर कंगारू टीम की कप्तान बनने के बाद एलिसा हेली का पहला मिशन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज थी . लेकिन वह अपने पहले ही मिशन में असफल हो गई. दरअसल, भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ये टेस्ट मैच हार दिया . इस मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 10 साल में पहली बार हारा और भारत ने कंगारुओं का सिलसिला तोड़ दिया है.

भारतीय टीम ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी एलिसा हेली की कप्तानी वाली महिला टीम को भारत ने 8 विकेट से हराया. अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 219 रन के जवाब में भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए और 187 रन की बढ़त ले ली. ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन मिलने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए. इसलिए भारत की जीत छोटी थी. भारत का 406 रन का स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. दीप्ति और वस्त्राकर के बीच आठवें विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी भी भारत के लिए एक रिकॉर्ड है.

स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने लगाई कंगारूओं की लंका

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा ने 3 और 2 विकेट लिए. इसके बाद भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधान ने 74 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 रन बनाए और दीप्ति शर्मा ने 78 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्नेहा राणा ने एक बार फिर 4 विकेट चटकाए और कंगारुओं को बैकफुट पर भेज दिया. इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर ने 2 अहम विकेट झटके. इसमें एलिसा हेली का विकेट भी था. भारत की दूसरी पारी में स्मृति मंधान ने 38 रन की विजयी पारी खेली.

ये भी पढ़ें : लगातार खिलाड़ियों की चोट के बाद टीम इंडिया के लिए आई एक और बुरी खबर, रद्द होगा अफ्रीका बनाम भारत का पहला टेस्ट मैच!

Tagged:

team india IPL 2024 mitchell starc Alyssa Healy IND W vs AUS W
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर