एक मैच खेलने के करोड़ों से ज्यादा लेंगे मिचेल स्टार्क, जानिए IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी को एक गेंद फेंकने की कितनी मिल रही है रकम?

author-image
Nishant Kumar
New Update
mitchell starc will take 7.30 lakhs per delivery in ipl 2024

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने खरीद लिया है. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के गेंदबाज की चर्चा जोरों पर है. इसी कड़ी में उनकी आईपीएल सैलरी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक वह एक आईपीएल मैच में कितना कमाएंगे, एक ओवर में कितना पैसा कमाएंगे और प्रति डिलीवरी में कितना पैसा कमाएंगे. यह जानकारी बताई गई है.

Mitchell Starc को गेंद फेंकने के लिए मिलेगी लाखों की कीमत

Mitchell Starc (2)

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)ने आईपीएल मिनी ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर एंट्री की थी. लेकिन उन्होंने इसे कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपने साथ शामिल किया है.

इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्हें एक मैच में 1 करोड़ 76 लाख (1,76,00,000) रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही उन्हें एक ओवर के लिए 44 लाख (44,00,000) रुपये दिए जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को एक गेंद फेंकने के लिए 7 लाख 30 हजार (7,30,000) रुपये मिलेंगे. ये रकम जानकर सभी क्रिकेटर हैरान हो गए होंगे.

मिचेल स्टार्क 8 साल बाद कर रहे हैं वापसी

Mitchell Starc (3)

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की 8 साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है. उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन 2015 में खेला था. उस दौरान वह विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम के लिए खेलते थे. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2014 और 2015 में दो सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला। इसके बाद आखिरी बार वह 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा थे.

लेकिन चोट के कारण वह नहीं खेल सके। स्टार्क ने आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले हैं. इस दौरान यह खिलाड़ी 20.38 की बेहतरीन औसत और 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लेने में कामयाब रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 रहा है.

मिचेल स्टार्क का इंटरनेशनल टी20 प्रदर्शन

इसके अलावा अगर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 121 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान वह 19.54 की बेहतरीन औसत के साथ 170 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 रहा है. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दो बार 4 विकेट लिए हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 7.45 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. स्टार्क शुरुआती ओवरों के साथ-साथ आखिरी ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: RCB के इस फ्लॉप खिलाड़ी को लेकर प्रीति जिंटा ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, IPL 2024 में डूबा देगा लुटिया

kkr SRH mitchell starc IPL 2024 IPL 2024 Auction