बड़ी खबर: IPL 2024 में नहीं खेलेंगे मिचेल स्टार्क? गौतम गंभीर ने डुबा दिए KKR के 24.75 करोड़

Published - 23 Dec 2023, 07:49 AM

मिचेल स्टार्क ने KKR को लगाया चूना, इस वजह से IPL 2024 खेलने से किया मना! मुश्किल में फंसे गौतम गंभी...

Mitchell Starc: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी हुई. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे. 33 साल के इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ की कीमत देते हुए अपनी टीम की साथ जोड़ा. लेकिन अब कोलकाता और उसके फैंस को लेकर मिचेल स्टार्क से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो उन्हें परेशान कर सकती है.

Mitchell Starc IPL 2024 में नहीं खेलेंगे !

Mitchell Starc (4)
Mitchell Starc

सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. ये खबर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को लेकर है जो केकेआर के फैंस का दिल तोड़ सकती है. खबर ये है कि जिस मिचेल को 24.75 करोड़ की बड़ी राशि देकर केकेआर ने खरीदा वे आईपीएल 2024 से बाहर रह सकते हैं. इसके पीछे स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली के प्रेगनेंट होने की वजह बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि हिली पांच मांह के गर्भ से हैं. IPL के दौरान वे बच्चे को जन्म दे सकती हैं ऐसे में उनकी देखभाल के लिए स्टार्क ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ रहेंगे.

https://twitter.com/KavyaSunrisers/status/1737652214699880710?fbclid=IwAR3Obj--JoHUeP0nXwT8-mz5WiEuwO1_C2V2WTMupAsqsL0x8dkz34dXmMY

ये है खबर की सच्चाई

Mitchell Starc (3)
Mitchell Starc

सोशल मीडिया पर स्टार्क को लेकर वायरल हो रही खबर में कोई सच्चाई नहीं है. ये अफवाह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ खिलाडि़यों द्वारा पूर्व में निजी कारणों से IPL से नाम वापस लेने की वजह से फैलाई गई है. सच्चाई ये है कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी एलिसा फिलहाल टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत में हैं और स्टार्क भी लंबे समय बाद IPL में खेलने की तैयारी कर रहे हैं और काफी रोमांचित हैं.

मिचेल स्टार्क का IPL करियर

Mitchell Starc
Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पूर्व में IPL खेल चुके हैं. वे 2014-2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं. स्टॉर्क ने दो सीजन के 27 मैचों में 34 विकेट लिए थे. 15 रन देकर 4 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. IPL में इस सीजन से एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की अनुमित दी गई है. कोलकाता चाहेगी कि इस नियम का फायदा उठाते हुए स्टॉर्क बेहतरीन गेंदबाजी करें और टीम को 2014 के बाद एक बार फिर चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाएं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: गौतम गंभीर के इशारे पर बनी KKR की फ्लॉप प्लेइंग XI, 24.75 करोड़ी मिचेल स्टार्क ने बिगाड़ा खेल

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में ODI सीरीज जीतते ही केएल राहुल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मातम में बदल गई खुशी

Tagged:

IPL 2024 ipl kkr mitchell starc