World Cup 2023: भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 13वां संस्करण खेला जा रहा है. ट्रॉफी जीतने के लिए सभी टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है. टीम इंडिया 5 में 5 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना एक पैर फंसा दिया.
जबकि सेमीफाइनल की रेस में बनें रहने के लिए पाकिस्तान की जीत के लाले पड़े हुए हैं. वहीं इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि विश्व कप खेल रहे दिग्गज खिलाड़ी को पत्नी को कुत्ते ने काट लिया. जिसकी वजह से यह प्लेयर सब कुछ छोड़ छाड़कर स्वदेश लौट सकता है?
World Cup 2023 खेल रहे खिलाड़ी पत्नी को कुत्ते ने काटा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेल रहे हैं. स्टार्क ने इस टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटका दिए हैं. उन्होंने हर मैच में अपनी टीम को विकेट चटकाए हैं. मगर इस बीच उनके परिवार से बुरी खबर सामने आ रही है.
उनकी पत्नी और और ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एलिसा हीली (Alyssa Healy) को उनकी अपने ही कुत्तों (स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर्स) ने हमला कर दिया. इस इंजरी के चलते एलिसा हीली (Alyssa Healy) महिली बीग बैश लीग से बाहर हो गई है. हालांकि इस घटना के बाद उनके पति मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का कोई रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने नहीं आया है. वह विश्व कप में बने रहगे या फिर अपनी पत्नी का दुख साझा करने के लिए स्वदेश रवाना होंगे.
एलिसा हीली को करवानी पड़ी सर्जरी
यह घटना उस समय घटी जब आपस में लड़ रहे कुत्तों को अलग करने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें सर्जरी सर्जरी करवानी पड़ी . हीली के दाहिने हाथ की इंडेक्स फिंगर की सर्जरी करवानी पड़ी. उन्होंने इस घटन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. वायरल फोटो में देखा जा सकता है हिली के हाथ पर पट्टी बंधी हुई है. उन्होंने अधिक जानकारी देते बताया कि
''क्राइम सीन जैसा लग रहा है. लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोई हड्डी नहीं टूटी है' हीली ने आगे कहा- मुझे लगता है कि इसमें आर्टरीज शामिल थी जिसने इसे आवश्यकता से अधिक अपराध स्थल जैसा बना दिया था. यह काफी डरावना था. जब मैंने शुरू में अपनी उंगली बाहर खींची, तो मुझे लगा कि मैं परेशानी में हूं. लेकिन फिलहाल यह सब ठीक-ठाक हो गया है.''
A severed artery in her right index finger left #AlyssaHealy briefly fearing for her career after she intervened to stop her two dogs fighting. But after surgery confirmed no bone or tendon damage, Healy is now hopeful of returning to play this season. @smh pic.twitter.com/IHHWjk8oc2
— Robert Smith (@OnyaDon) October 23, 2023
यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या की इंजरी पर आई ऑफिशियल अपडेट! अब नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप का एक भी मैच, इस दिन करेंगे वापसी