Mitchell Starc: आईपीएल 2024 में शुक्रवार 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. वहीं केकेआर की ओर से टॉस करने के लिए आए श्रेयस अय्यर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया.
उन्होंने मिचेल स्टार्क को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया. स्टार्क इस मैच में इंजरी के कारण हिस्सा नहीं ले रहे हैं. केकेआर की ओर से ये बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया. कोई उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने की हिदायत दे रहा है तो कोई उन्हें बहानेबाज़ तक बता रहा है.
Mitchell Starc हुए अंतिम एकदाश से बाहर
- पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)फिंगर इंजरी के कारण अंतिम एकदाश से बाहर हो गए. वे केकेआर की गेंदबाज़ी युनिट का अहम हिस्सा हैं.
- ऐसे में अचानक उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर होना केकेआर की टीम के अलावा फैंस के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है. उनकी जगह पर श्रीलंकाई गेंदबाज़ दुश्मंता चमीरा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.
- स्टार्क को आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम देकर कोलकाता ने अपने खेमे का हिस्सा बनाया था. उन्हें 24.75 करोड़ रुपये दिए गए थे.
- इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे. हालांकि सीज़न के दौरान इस कदर चोटिल हो जाना केकेआर के लिए बड़ा झटका है.
- सीज़न में केकेआर को स्टार्क से खासा उम्मीदें हैं. लेकिन उन्होंने पीबीकेएस मुकाबले से पहले ही टीम का साथ छोड़ दिया, जिसके बाद फैंस उनसे सोशल मीडिया पर नाराज़ दिखे.
- स्टार्क के बाहर होने बाद फैंस का गुस्सा जमकर सोशल मीडिया पर फूटा है. अब फैंस द्वारा उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
यहां देखें यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं
Mitchell starc ko Australia Bhejo nhi chahiye 😌
— 𝗦𝗮𝗿𝗶𝗺 𝗔𝗵𝗺𝗮𝗱 (@Sareem95) April 26, 2024
Mitchell Starc is not fit to play today !!
— 𝗠𝗲𝗺𝗲 𝗔𝗱𝗱𝗶𝗰𝘁 (@Khoyi_hui_ladki) April 26, 2024
Good news for KKR 😂#KKRvsPBKS pic.twitter.com/YTr2rUUB7H
Ye Mitchell Starc ka har baar ka hai
— Rajasthani Tau Ji (@Rajasthanii_Tau) April 26, 2024
Badiya pese lekar ,har baar injury ho jata hai