"अभी तो तीसरे मैच में...", भारतीय बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ने वाले मिचेल स्टार्क ने उगली आग, आखिरी मुकाबले को लेकर भी दी चेतावनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mitchell Starc: मिचेल स्टार्क ने आखिरी वनडे से पहले भारतीय बल्लेबाजों को दी चेतावनी, बोले - "तीसरे में भी..."

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार जीत हासिल हुई। वैसे तो टीम की जीत का कारण तो कई खिलाड़ी बने, लेकिन हीरो मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) रहे। उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बूते टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। उनकी कातिलाना गेंदबाजी का कंगारू टीम की जीत में अहम योगदान रहा। जिसके चलते उन्हें मैच खत्म होने के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' की ट्रॉफी थमाई गई। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये खिताब अपने नाम करने के बाद मिचेल का क्या कहना है?

Mitchell Starc ने अपनी गेंदबाजी को बताया सबसे अलग

Mitchell Starc

दरअसल, दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा था। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम इंडिया के पाँच बल्लेबाजों का शिकार किया। इस प्रदर्शन के बूते उन्होंने मैच खत्म होने के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' की ट्रॉफी हासिल की। ये खिताब लेने के बाद उन्होंने (Mitchell Starc) पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि,

"पिछले कुछ हफ्तों से मेरी लय अच्छी है। मैंने अपनी गेंदबाजी शैली में थोड़ा बदलाव लगाया है। मैंने अन्य गेंदबाजों से कुछ हटकर करने की कोशिश कर रहा हूँ। दूसरे मैच में ऐसा प्रदर्शन करके मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि मैं अपनी इस फॉर्म को तीसरे मुकाबले में भी जारी रख सकूं। मैं दूसरे गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा आक्रामक और थोड़ी फुलर गेंदबाजी कर रहा था।"

यह भी पढ़ें: “इतना छोटा मैच तो…”, दूसरे ODI में जीत के बाद घमंड में आए स्टीव स्मिथ, ऐसा बयान देकर उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

मेरी रणनीति अन्य गेंदबाज़ों से अलग थी: Mitchell Starc

Mitchell Starc

मिचेल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह अन्य गेंदबाजों से अलग गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं। प्लेयर ऑफ द मैच बने स्टार्क (Mitchell Starc) ने बताया,

"मैं भले ही थोड़ा अधिक महंगा हो सकता हूं, लेकिन यह विकेट निकालने में काफी काम आता है। ग्रीन जैसे किसी खिलाड़ी की तुलना में मेरी गेंदबाजी थोड़ी अलग है। मैच में दोनों तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी लेकिन मेरी रणनीति अन्य गेंदबाज़ों से अलग थी। मुंबई में भी मुझे मदद मिल रहा था। मेरा काम स्टंप की लाइन में गेंदबाज़ी कर सभी तरह से विकेट हासिल करना है।"

Mitchell Starc बने भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल

IND vs AUS

गौरतलब यह है कि विशाखापट्टनम के मैदान पर खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। उनकी तेजतर्रार गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। इतना ही नहीं रोहित शर्मा, शुभमंन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने भी स्टार्क के सामने घुटने टेक दिए। जहां शुभमन, सूर्या और सिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, वहीं रोहित ने 13 और राहुल ने 9 रन बनाए। स्टार्क ने 8 ओवरों में 53 रन खर्च करते हुए 5 विकेट निकाले। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 6.60 का रहा और उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। हालांकि, कंगारू गेंदबाज ने पांच वाइड गेंद भी फेंकी।

यह भी पढ़ें: ‘मैं आउट नहीं होता तो…,’ बिना रन बनाए खुद की तारीफ करना कोई रोहित शर्मा से सीखे, भरी सभा में कर दी विराट कोहली की बेइज्जती

team india ind vs aus mitchell starc