24.75 करोड़ लेकर मिचेल स्टार्क ने गौतम गंभीर को दिया धोखा, KKR के हाथ से फिसला तीसरी ट्रॉफी जीतने का मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
24.75 करोड़ लेकर Mitchell Starc ने गौतम गंभीर को दिया धोखा, KKR के हाथ से फिसला तीसरी ट्रॉफी जीतने का मौका

Mitchell Starc: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 17वां सीजन शुरू होने में कुछ महीने बचे हैं. इस सीज़न की शुरुआत से पहले हाल ही में दुबई में 77 खिलाड़ियों की सफल नीलामी आयोजित की गई . इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. गौतम गंभीर की मेंटॉर टीम केकेआर ने उन्हें नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई है, जिसके कारण वह तीसरी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाएंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है क्या मामला

गौतम गंभीर ने Mitchell Starc पर खेला बड़ा दांव

Mitchell Starc (5)

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. टेस्ट क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा है. इसका अंदाजा पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से लगाया जा सकता है. इसी प्रदर्शन के चलते गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पर इतना बड़ा दांव लगाया. लेकिन एक तरफ टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का संयुक्त प्रदर्शन काफी शानदार है. वहीं टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है.जितना टेस्ट और वनडे में है.

टी20 में स्टॉक का प्रदर्शनMitchell Starc (4)

टी20 क्रिकेट में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc ) के प्रदर्शन की बात करें तो स्टार्क ने आखिरी बार एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 टी20 मैचों में 22.91 की औसत से 73 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7 रहा. इसके अलावा अगर उनके पूरे करियर की बात करें तो स्टार्क ने 263 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.35 की औसत से 651 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/28 का रहा है.

आईपीएल में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन

गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc )ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में खेला था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने 8 साल तक इस लीग में नहीं खेला. आईपीएल के आंकड़ों की बात करें तो स्टार्क ने खेले 27 मैचों में 17.06 की औसत से 34 विकेट लिए. अब देखना यह है कि 24.75 रुपये में बिकने वाले स्टार्क आगामी आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को मिला पहला मौका

Gautam Gambhir kkr mitchell starc