टीम इंडिया को सीरीज हराने के बाद भारत में ही रुके हैं मिचेल स्टार्क, WPL में खेल रही पत्नी को दिया खास गिफ्ट

Published - 24 Mar 2023, 12:11 PM

टीम इंडिया को सीरीज हराने के बाद भारत में ही रुके हैं मिचेल स्टार्क, WPL में खेल रही पत्नी को दिया ख...

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) फिलहाल भारत में हैं। वह इन दिनों जारी महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी कर रही हैं। वहीं, आज यानी 24 मार्च को हीली अपना 33वां जन्मदिन यूपी की टीम के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इसी बीच उन्हें विश करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी उनके इस खुशी के मौके पर शिरकत की। वह उन्हें बर्थडे विश करने के लिए यूपी वॉरियर्स के कैंप पहुंचे।

Alyssa Healy को बर्थडे विश करने के लिए यूपी वॉरियर्स कैंप पहुंचे Mitchell Starc

Mitchell Starc

दरअसल, आज यानी 24 मार्च को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली का 33वां जन्मदिन हैं। उन्होंने अपने खास दिन का जश्न अपनी महिला प्रीमियर लीग 2023 की टीम यूपी वॉरियर्स के साथ मनाया। सभी खिलाड़ियों ने उन्हें अवतरण दिवस की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही उन्होंने सब खिलाड़ियों की मौजूदगी में ही केक काटा।

इसी बीच उनके इस जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए उनके पति और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी इस सेलिब्रेशन में शिरकत की। पत्नी को सरप्राइस देने के लिए वो सीधे महिलाओं के खेमे में घुस गए। यूपी टीम में शामिल लॉरेन बेल (Lauren Bell) ने एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें स्टार्क अपनी पत्नी हीली के चेहरे पर केक लगाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: “लड़कों से पहले लड़कियां ट्रॉफी ले जाएंगी”, फाइनल में पहुंची दिल्ली की महिला टीम, तो सोशल मीडिया पर उड़ा पुरुष टीम का मजाक

WPL 2023 के प्लेऑफ़ में पहुंची Alyssa Healy की टीम

24 मार्च को ही एलिसा हीली की टीम को महिला प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ का मुकाबला खेलना है। इस मैच में टीम का सामना हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस से होगा। ये मुकाबला काफी ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि जो टीम मुकाबले को अपने नाम कर लेती है वो 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से खिताब के लिए लड़ेगी। वहीं, अगर जो टीम हार जाती है तो उसका ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। और अब तक मुंबई ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसकी वजह से टीम अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। दूसरी ओर यूपी भी विपक्षी टीम के लिए पिछले कुछ मुकाबलों में काल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसी होगी IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, ये 4 विदेशी होंगे अंतिम-11 का हिस्सा

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर