अब विकेटकीपिंग करेगा 160 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल से पहले की जमकर प्रैक्टिस

author-image
Nishant Kumar
New Update
mitchell starc started wicket keeping practice ahead world cup 2023 semi-finals

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौरे पर है. लीग चरण खत्म होने वाले है. लीग चरण के बाद सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि कीवी टीम सेमीफाइनल खेलेगी. लेकिन मौजूदा समीकरण को देखते हुए कीवी टीम की आना तय है. दूसरा मैच 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है. इसके बाद वह सीधे सेमीफाइनल खेलने उतरेगी. इस मैच से पहले कांगरू गेंदबाज ने विकेटकीपिंग शुरू कर दी है.

World Cup 2023 सेमीफाइनल के लिए गेंदबाज ने शुरू की विकेटकीपिंग

Mitchell Starc

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) सेमीफाइनल की अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 16 नवंबर को ईडन गार्डन्स में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो इस टूर्नामेंट में भारत के बाद सबसे मजबूत टीम है.

आपको बता दें कि ये दोनों टीमें आखिरी बार जब लीग स्टेज प्रतियोगिता में भिड़ी थीं. तो साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारू टीम को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. इसी क्रम में अब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले तैयारी शुरू कर दी है.

विकेटकीपिंग की तैयारी कर रहे मिचेल स्टार्क

 Mitchell Starc, World Cup 2023 , Australia vs South Africa

मिचेल स्टार्क ने अब गेंदबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023(World Cup 2023) के सेमीफाइनल मैच से पहले सोशल मीडिया पर गेंदबाज की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कंगारू टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विकेटकीपिंग कर रहे हैं. ये प्रैक्टिस पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले की है. वायरल हो रही इस तस्वीर को नीचे देखा जा सकता है.

मिचेल स्टार्क ने अब तक लिए 10 विकेट

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. इसके अलावा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें तो पेट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने 8 में से शुरुआती दो मैच हारने के बाद लगातार 6 मैच जीते हैं. इसके चलते वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खौफ खाया ये भारतीय खिलाड़ी, अचानक तीनों फॉर्मेट से ले लिया संन्यास

australia cricket team mitchell starc Australia vs South Africa World Cup 2023