19 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इतिहास रच दिया था। बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 16 साल के इतिहास का अबसे महंगा खिलाड़ी साबित हुआ। शाहरुख खान के स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनपर 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। उस समय तो इस खेमे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे ये खुशी मातम में तब्दील हो सकती है।
Mitchell Starc हो सकते हैं IPL से बाहर!
दरअसल, मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc के आईपीएल 2024 में शामिल होने पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो चुका है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में से मिचेल स्टार्क का नाम नदारद है।
क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तेज गेंदबाज को चोटिल होने के चलते इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। अब ये चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है। अगर चोट आईपीएल 2024 तक खिंच गई तो केकेआर पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ सकता है।
Mitchell Starc का चोट से पुराना नाता
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc और इंजरी का नाता बेहद पुराना रहा है। अपने करियर के अधिकांश हिस्से में उन्हें चोट के कारण उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। सबसे पहले उन्हें साल 2013 स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था जिसके कारण उन्हें 4 महीने खेल से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद बाएं पैर के घुटने में चोट के कारण उन्हें आईपीएल 2015 से बाहर होना पड़ा, जुलाई में वापसी करने के बाद नवंबर में फिर मिचेल स्टार्क सर्जरी कराने के चलते 6 महीने क्रिकेट से दूर हो गए थे। हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 से पहले भी 33 वर्षीय गेंदबाज को चोट की समस्या थी।
KKR मिचेल स्टार्क को पैसे देगी या नहीं?
अब सवाल खड़ा होता है कि अगर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc सीजन शुरू होने से पहले ही आईपीएल 2024 से बाहर हो जाते हैं तो फ्रेंचाईजी को उन्हें 24.75 करोड़ की कीमत देनी होगी या नहीं। तो इसका जवाब ना में है, आईपीएल के नियम अनुसार यदि कोई खिलाड़ी सीजन की शुरुआत से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो जाता है तो फ्रेंचाईजी उन्हें कोई भी पैसा देने के लिए बाध्य नहीं है।
वहीं अगर सीजन के दौरान खिलाड़ी को कुछ परेशानी आती है तो फ्रेंचाईजी सैलरी के अलावा पूरे इलाज का खर्चा उठाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मिचेल स्टार्क समय रहते फिट हो पाते हैं या नहीं क्योंकि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से लगभग तय है।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, ICC ने एक साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से किया टीम को बाहर