टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, वार्नर के बाद स्टार्क भी हुए चोटिल

Published - 02 Dec 2020, 07:33 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज कैनबरा के मैदान पर खेला गया। तीसरे वनडे मैच के दौरान दोनों टीम में बदलाव देखने को मिला भारत की ओर 4 बड़े बदलाव हुआ वहीं ऑस्ट्रेलिया में 3 बदलाव देखने को मिला। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा, जिसमें टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने की वजह से मैच का हिस्सा नहीं थे।

मिचले स्टार्क प्लेइंग इलेवन से बाहर

तीसरे वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए। ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में कैमरुन ग्रीन, एश्टन एगर और सीन एबॉट को इंट्री करने का मौका मिला वहीं टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो डेविड वार्नर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क टीम से बाहर रहे। बाहर होने वाले खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क के अलावा दोनों अच्छी फॉर्म में थे।

मिचेल स्टार्क पिछले दोनों ही मैच के दौरान खराब प्रदर्शन किए थे, उम्मीद थी की वह तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हुए। जिसके बारे में पूछने पर टीम के कप्तान ने बताया की मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए है, जिसके कारण वह मैच का हिस्सा नहीं है।

मिचेल स्टार्क हुए चोटिल

तीसरे वनडे मैच के दौरान जब मिचेल स्टार्क को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया तो टीम के कप्तान ने उनके बारे में बोलते हुए कहा की उनके पैर के मांसपेशियों हल्का खिचाव है जिसकी वजह से वह मैच में नहीं खेल पा रहे है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है की स्टार्क आगामी मैचों में टीम के प्लेइंग इलेवन में खेलने में सक्षम होंगे।

मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन की बात करे तो दोनों ही वनडे मैच के दौरान उनसे इतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। मिचेल स्टार्क के अलावा बाकी खिलाड़ियों की बात करे तो डेविड वार्नर को दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह वनडे सीरीज, टी-20 सीरीज और आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच तक के लिए बाहर हो गए।

काफी बेहतरीन है मिचेल स्टार्क के आँकड़े

अगर मिचेल स्टार्क के वनडे क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक कुल 96 मैच खेले, जिसमें उन्होंने शनदार गेंदबाजी करते हुए 184 विकेट हासिल किए। अगर इकॉनमी की बात करें तो वह वनडे क्रिकेट में 5.18 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते है जो की बेहतर प्रदर्शन कहा जा सकता है। उनकी टीम चाहेगी की टेस्ट सीरीज में स्टार्क बेहतर प्रदर्शन करे।