देश के लिए IPL के पैसे छोड़ने वाले खिलाड़ी के साथ हुई बदसुलूकी, खुद अपनी टीम के खिलाड़ियों ने दिया धोखा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ashes: देश के लिए IPL के पैसे छोड़ने वाले खिलाड़ी के साथ हुई बदसुलूकी, खुद अपनी टीम के खिलाड़ियों ने दिया धोखा

Ashes:  इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का एशेज की शुरुआत हो चुकी है. एशेज को हमेशा से किसी भी टेस्ट सीरीज से ज्यादा रोमांचक और बेहतरीन माना जाता है. यही वजह है कि इसे देखने वाले क्रिकेट फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए भी एशेज (Ashes) खेलना एक सपने की तरह होता है और वो समय उस खिलाड़ी के लिए सबसे बुरा होता है जब उसने एशेज के लिए बहुत कुछ छोड़ा हो और उसे सीरीज के पहले टेस्ट से ही निकाल दिया जाए. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में ऐसा ही किया है.

पहले टेस्ट में इस तूफानी गेंदबाज को किया बाहर

Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हुए पहले एशेज (Ashes) टेस्ट से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को बाहर कर दिया है. मिचेल स्टार्क की जगह प्लेइंग XI में जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले और दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क प्लेइंग XI से बाहर करने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला हैरानी भरा है. बता दें कि मिचेल स्टार्क ने 18 एशेज टेस्ट में 74 विकेट लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क के साथ किया गलत

Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को प्लेइंग XI से बाहर करने का ऑस्ट्रेलिया का फैसला बिल्कुल गलत है. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए खासकर टेस्ट मैच खेलने के लिए IPL जैसी लीग में बड़े ऑफर ठुकरा देता है ताकि ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन में कोई कमी न आए. हाल में भी उन्होंने IPL की तुलना में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को तरजीह देते हुए कहा था कि लीग में पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन देश के लिए खेलने का आनंद कुछ और है. देश के प्रति ऐसी भावना के बावजूद टीम में जगह नहीं मिलना एक तरह से मिचेल स्टार्क का अपमान ही है.

मिचेल स्टार्क का करियर

Mitchell Starc

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. वे तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 2011 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले मिचेल स्टार्क ने अबतक 78 टेस्ट मैचों में 310, 110 वनडे में 219 और 58 टी 20 में 73 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- अपना डूबता करियर भूल केएल राहुल ने दिखाई दरियादिली, ऐसा कारनामा कर ट्रोलर्स का भी जीता दिल

mitchell starc ENG vs AUS Ashes