इंडिया का त्यौहार यानी आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी ज़ोरों से चल रही हैं. आगामी महीने फरवरी 2022 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का आयोजन 12 और 13 तारिख को होने वाला है. जिसमें फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी शामिल करना चाहेंगी. ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल 2022 में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
एक बार फिर दिखेगा आईपीएल में स्टार्क का जलवा
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में अपना जलवा दिखाते नज़र आ सकते हैं. स्टार्क ने बुधवार को कहा कि वह अपकमिंग आईपीएल सीज़न के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम देने के लिए विचार कर रहे हैं. आपको बता दें कि, मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Banglore) का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं. हालांकि वह पिछले कुछ सालों से विश्व के नंबर वन T20 लीग से दूर रहे हैं.
क्रिकेट डॉट कॉम (Cricket.com) के मुताबिक (Mitchell Starc) ने कहा कि, "मेरे पास अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए दो दिन का समय है, ताकि ट्रेनिंग से पहले आज कुछ किया जा सके. मैंने अभी अपना नाम नहीं रखा है, लेकिन मेरे पास इस पर फैसला करने के लिए कुछ और दिन हैं. यह निश्चित रूप से टेबल पर है, चाहें जो भी शेड्यूल आ रहा हो".
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आगे कहा कि मैं पिछले 6 वर्ष या उससे भी लंबे समय से आईपीएल (Indian Premier League) से दूर हूं. आगामी T20 विश्वकप (T20 Worldcup) की तैयारियों के लिए आईपीएल 2022 में खेलना एक अच्छा विकल्प होगा. यही कारण है कि में आईपीएल में भाग लेने पर विचार कर रहा हूं.
स्टार्क ने बॉलिंग से IPL में जीता था दर्शकों का दिल
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ (Austrailia's fast bowler) मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपने पूरे आईपीएल करियर (IPL Carrier) में 27 मैच खेले हैं जिसमें उन्होनें कुल 34 विकेट चटकाए थे. इसी के साथ आईपीएल में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर महज़ 15 रन देकर 4 विकेट हैं. स्टार्क ने अपनी यॉर्कर्स से दर्शकों का दिल जीत लिया था. आपको बता दें कि, स्टार्क आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते थे. फैंस विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बल्लेबाज़ी के अलावा स्टार्क की गेंदबाज़ी देखने के लिए भी स्टेडियम में आते थे.
आईपीएल (IPL) में स्टार्क (Mitchell Starc) ने बल्ले से कुल 96 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ बैटिंग स्कोर (Best batting score) 29 रन रहा है. अब देखने वाली बात यह है कि स्टार्क मेगा ऑक्शन में अपना नाम रखते हैं या नहीं और अगर रखते हैं तो कौनसी टीम उनके अनुभव को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी.