फाइनल से पहले मिचेल स्टार्क ने भरी हुंकार, बताया किस प्लान के साथ भारत को थमाएंगे हार, 6वीं बार बनेंगे चैंपियन

Published - 17 Nov 2023, 07:10 AM

फाइनल से पहले Mitchell Starc ने भरी हुंकार, बताया किस प्लान के साथ भारत को थमाएंगे हार, 6वीं बार बने...

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. जहां कंगारुओं का सामना 19 नवंबर को भारतीय टीम से होगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अच्छी लय में नजर आ रही है. कोई भी टीम अभी तक भारत को हरा नहीं सकी हैं. इस टीम की घातक गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी से विपक्षी टीम सदमें है. वहीं फाइनल मुकाबले में भिड़ने से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.

फाइनल से पहले Mitchell Starc के फूले हाथ-पांव

Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) दुनिया के घातक बॉलरों में शुमार होते हैं. स्टार्क के पास अच्छी रफ्तार है. वह गेंद को अंदर-बाहर स्विंग कराने का मद्दा रखते हैं जो बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए काल साबित होती है. ऑस्ट्रेलिया लीग मुकाबले में भारत से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

वहीं अब उनका सामना विश्व कप के फाइनल में भारत से ही होने जा रहा है. जिसके बाद कुछ खिलाड़ी सदमें है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी दोबारा फेंटा ना लगा दें. हालांकि मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की. उनका मनना हैं कि विश्व कप में टीम इंडिया बेस्ट टीम है. लेकिन हम भी फाइनल में उन्हें टक्कर देना चाहेंगे.

टीम इडिया के बल्लेबाजों के लिए बन सकते हैं मुसीबत

Mitchell Starc
Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया बड़े मैचों को जीतने के लिए जानी जाती है, यह टीम सामने वाली टीम पर प्रेशर बनाते हुए अंत तक लड़ती है और हार नहीं मानती है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया 5 बार ICC ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम है. भारत के खिलाफ भी कंगारु कुछ ऐसा ही प्यान कर मैदान पर उतरेंगे.

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) काफी अनुवभी गेंदों में से एक हैंवह 2015 में वनडे वर्ल्ड कप और 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं. वह जानते हैं कि बड़े मैचों में बल्लेबाजों कैसे आउट किया जाता है.

वहीं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ काफी फंसते हैं. जिसका स्टार्क पूरा फायदा उठाना चाहेंगे. बता दें कि स्टार्क ने विश्व कप में अभी 10 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा अपने खोटे सिक्के को बनाएंगे जीत की ढाल, जो कई बार बन चुका है कंगारुओं का काल

Tagged:

World Cup 2023 mitchell starc
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर