ऑस्ट्रेलिया के बाये हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कमाल का रहा है. जिसके चलते उन्होंने एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड जीत लिया. बता दें कि ये अवॉर्ड उस ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ी को दिया जाता है जिसका प्रदर्शन पिछले साल सबसे बढ़िया होता है. साथ ही ऐलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा क्रिकेट अवॉर्ड होता है और इसके लिए वोटिंग करके खिलाड़ी को चुना जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मीडिया और अंपायर इसमें कैंडिडेट के लिए वोट करते हैं और फिर जो सबसे ज़्यादा वोट पाता है वो एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड जीत जाता है.
Mitchell Starc ने जीता एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड
Allan Border Medallist, for the very first time!
— Cricket Australia (@CricketAus) January 29, 2022
Congratulations, Mitchell Starc 👏 #AusCricketAwards pic.twitter.com/JDQlzI6Dos
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और शानदार ऑलराउंडर मिचेल मार्श के बीच एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली. मार्श को इस अवॉर्ड के लिए 106 वोट मिले जबकि स्टार्क मार्श से केवल 1 वोट ज़्यादा प्राप्त कर ये अवॉर्ड जीत गए.
वोटिंग पीरियड के दौरान मिचेल स्टार्क ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 43 विकेट चटकाए. जिसमें उनकी औसत 24.4 की थी. इसके अलावा पिछले वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्डकप में भी स्टार्क का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के लिए ज़बरदस्त रहा था और साथ ही उन्होंने एशेज सीरीज़ जीतने में भी कंगारू टीम के लिए एक एहम रोल अदा किया था.
इसके अलावा मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) केवल ऐसे पांचवे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ हैं जिन्होंने एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड का खिताब जीता है. इनसे पहले ये कारनामा केवल ग्लेन मैग्रा, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन और पैट कमिंस ने किया है.
मिचेल मार्श को भी मिला टी20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
मिचेल मार्श का भी पिछला साल काफी गज़ब का रहा है. वे महज़ एक वोट से एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड मिचेल स्टार्क से हारे हैं. लेकिन उन्हें इस साल मेंस टी20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. मार्श ने पिछले वर्ष टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में 77 रनों की आतिशी पारी खेली थी जिसके चलते वे फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने थे.
वोटिंग पीरियड के दौरान मार्श ने 684 रन बनाए. जिसमें उनकी औसत 34.2 की रही. इसके अलावा मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को वनडे पुरुष क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. वहीं ट्रैविस हेड भी ऑस्ट्रेलिया के मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुने गए. बहरहाल, महिलाओं की बात करें तो, एशले गार्डनर ने बोलिंडा क्लार्क अवॉर्ड का खिताब जीता था, जिसमें उन्होंने कुल 54 वोट प्राप्त किए थे.