ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को सपोर्ट करने न्यूजीलैंड पहुंचे हैं. आईसीसी महिला विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 357 रन का विशाल स्कोर रखा. जिसमें मिचेल स्टार्क की धर्म पत्नी एलिसा हिली (Alyssa Healy) शानदार 170 की पारी खेली. मिचेल स्टार्क पत्नी एलिसा हिली के शतक से पहले काफी टैंशन में नजर आए. जिसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया.
टेंशन में नजर आए Mitchell Starc
आईसीसी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा हिली (Alyssa Healy) के शतक से पहले चिंतित नजर आए. पारी के 35वें ओवर में एलिसा हिली अपने शतक से मात्र एक रन दूर थी. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ऑस्ट्रेलिया टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टैंड्स में मौजूद थे. एलिसा हिली 99 पर बल्लेबाज़ी कर रही थी और अपने शतक से महज एक रन दूर थीं. इस दौरान मिचेल स्टार्क के चेहरे पर टेंशन साफ दिख रही थी.
एलिसा हिली (Alyssa Healy) का शतक पूरा हो जाने के बाद पति मिचेल स्टार्क ने मुस्कुराते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया. एलिसा हीली की धमाकेदार बल्लेबाजी का पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि एलिसा हीली, ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी है. हीली का यह शतक उनके लिए खास था क्योंकि मिशेल स्टार्क भी यह मैच देखने के लिए स्टैंड में मौजूद थे.
एलिसा हिली ने खेली 170 रन की विस्फोटक पारी
महिला विश्व कप 2022 के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली (Alyssa Healy) का दबदवा देखने को मिला. एलिसा हिली ने मैच में 130 गेंदों पर 170 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके भी देखने को मिले. एलिसा हिली की दमदारी पारी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई. हिली की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैच में निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए.