भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 166 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ भारत 2-1 से यह श्रृंखला भी अपने नाम करने में सफल रहा.
वहीं इस जीत में पहले तो शुभमन गिल के शतक के बदौलत स्कोरबोर्ड पर 235 रनों का विशाल लक्ष्य लगाने में सक्षम रही. उसके बाद दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज़ी का दबदबा रहा. जिसमें सूर्यकुमार यादव ने अविश्वसनीय फील्डिंग कर अहम भूमिका निभाई. वहीं अब इस शर्मनाक हार के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने बड़ा बयान दिया है.
Mitchell Santner ने शर्मनाक हार के बाद दिया बड़ा बयान
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह श्रृंखला हारना काफी ज़्यादा निराशाजनक है. वह ट्रॉफी को घर लेकर जाना चाहते थे. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की भी सरहाना की. लेकिन इस बीच उन्होंने आगामी विश्वकप 2023 को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए टीम इंडिया पर निशाना साधा है. सैंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि,
"यह निराशाजनक था. ट्रॉफी घर लेकर जाना अच्छा होता लेकिन श्रेय भारत को जाता है, उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया. उनके कुछ खिलाड़ी इस समय अच्छी लय में हैं. जब आप पावरप्ले में 5 विकेट खो देते हैं तो जीतना कठिन होता है. जब गेंद स्विंग कर रही हो तो यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है. यदि आप भारत के खेलने के तरीके को देखें, तो उन्होंने शुरुआत में अपना समय लिया और जब यह सपाट हो गया, तो उन्होंने वास्तव में हमारे खिलाफ जमकर रन बनाए."
वनडे विश्वकप को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि आईसीसी 2023 के वनडे विश्वकप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में होने वाला है. 12 साल के लंबे समय के बाद यह टूर्नामेंट भारत आ रहा है. जिसके लिए हर कोई उत्साहित है. ऐसे में सैंटनर (Mitchell Santner) ने विश्वकप को लेकर भी बातचीत की. जिसमें उन्होंने (Mitchell Santner) कहा कि,
"(इस साल के अंत में विश्व कप पर) मुझे लगता है कि साल के उस समय कुछ ओस होगी, ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी कर सकती हैं. हमने कुछ शानदार विकेट देखे हैं, अगर अक्टूबर में ऐसा होता है तो यह हिस्सा बनने और सीखने के लिए एक शानदार विश्व कप होगा. मुझे लगता है कि 320 वह स्कोर होगा जिसमें हम टीमों को तब सीमित रखना चाहेंगे."