भारत और न्यूजीलैंड़ के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 29 जनवरी को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। हालांकि, भारत को यह मुकाबला जीतने में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। वहीं इसी कड़ी में मैच हारने के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचल सेंटनर (Mitchell Santner) ने हार का सारा ठीकरा पिच पर फोड़ दिया। इसी बीच उन्होंने प्रेजेंटेशन के दौरान एक बड़ा बयान भी दिया है।
Mitchell Santner ने हार का जिम्मेदार इसे माना
भारत और न्यूजलैंड के बीच कांटे की जंग देखने को मिली। भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से आखिरी ओवर में अपने नाम किया। यदि कीवी टीम के 10-15 रन और होते तो भारत यह मुकाबला हार जाता। इसी बीच कीवी टीम के कप्तान मिचल सेंटनर (Mitchell Santner) ने एक बड़ा बयान देते हुए हार का ठीकरा पिच भोड़ा है। सेंटनर ने कहा कि,
"यह क्रिकेट का शानदार खेल था। इसे इतना करीब लाने के लिए गेंदबाजों का शानदार प्रयास रहा। अगर हमें 10 या 15 अतिरिक्त रन और मिल जाते तो हम यह मैच जीत सकते थे। मैच को लाइन पर लाने के लिए सूर्या और हार्दिक की शांति काफी अच्छी थी। हमने स्पिन गेंदबाजी करते हुए 16 या 17 ओवर फेंके, निश्चित रूप से यह कुछ अलग ही था। उछाल के साथ, यह चुनौतीपूर्ण लग रहा था। आप निश्चित नहीं थे कि एक अच्छा स्कोर क्या होता है। 120 एक अच्छा स्कोर हो सकता था। रोटेशन का अंतर हो सकता था।"
ऐसा रहा मैच का हाल
कीवी टीम के कप्तान मिचल सेंटनर (Mitchell Santner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। जो कि ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ नहीं। मेहमान टीम मुकाबले में केवल 99 रन ही बना सकी और भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारत की टीम को भी बहुत मेहनत करनी पड़ी।
वहीं कीवी टीम की तरफ से 17 ओवर इस मुकाबले में केवल स्पिनर गेंदबाजो ने ही डाले। जो अपने आप में एक नया करिश्मा था। गेंद इस पिच पर बहुत ज्यादा टर्न कर रही थी। जिस वजह से भारतीय बल्लेबाजो को गेंद को खेलने में काफी ज्यादा दिक्कत हुई। भारत ने यह मुकाबला अंतिम ओवर में 6 विकेट से जीता।