IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला गया. इस मैच में भारत ने 6 विकेट से अफगानिस्तान को धूच चटाई और सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त हासिल की, दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. टीम का एक अहम खिलाड़ी कोरोना का शिकार हो गया है, जिसकी वजह से ये खिलाड़ी आगामी मैच से बाहर हो चुका है. ये खिलाड़ी सीएसके के लिए भी अहम रोल प्ले करता है.
IND vs AFG दूसरे मैच से पहले बड़ा झटका
जहां एक तरफ भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी न्यूज़ीलैंड दौरे पर है, जहां पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जानी है. सीरीज़ का पहला मुकाबला 12 जनवरी से खेला जाएगा.
हालांकि पहले मैच के लिए टीम के अहम फिरकी गेंदबाज़ मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) बाहर हो चुके हैं. उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि सेंटनर दूसरे मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को हेमलटन में खेला जाना है. सेंटनर की गैरमौजूदगी, कीवी टीम को भारी भी पड़ सकती है.
🚨NEWS ALERT🚨: Mitchell Santner has been ruled out of the first T20I against Pakistan after testing positive for Covid. pic.twitter.com/lCFttMZzpQ
— CricTracker (@Cricketracker) January 12, 2024
अब तक ऐसा रहा है Mitchell Santner का करियर
मिचेल सेंटनर न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं. उन्होंने कीवी टीम के लिए 25 टेस्ट मैच में 47 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 104 वनडे मैच में उनके नाम 107 विकेट हैं. इसके अलावा 93 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 105 बल्लबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. आईपीएल में वे सीएसके की ओर से साल 2024 में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड का दल
केन विलियमसन (कप्तान- तीसरे मैच को छोड़कर), फिन एलन, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), डेवान कॉनवे (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, जोश क्लार्कसन (सिर्फ तीसरे मैच के लिए), मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सिअर्स (पहले और दूसरे मैच के लिए), लॉकी फर्ग्यूसन (तीसरे, चौथे और पांचवें मैच के लिए).
यह भी पढ़ें: 30 चौके-8 छक्के, रोहित-गिल ने कटाई नाक, तो शिवम दुबे ने बचाई लाज, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से दी मात