IPL से PSL को पंगा लेना पड़ा महंगा, बाबर की कप्तानी में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने छोड़ा पाकिस्तान, श्रेयस के साथ शेयर करेगा ड्रेसिंग रूम

Published - 16 May 2025, 10:24 AM | Updated - 16 May 2025, 10:31 AM

PSL को IPL से पंगा लेना पड़ा भारी, इस खिलाड़ी ने छोड़ा पाकिस्तान, अब बाबर आजम नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आएंगा नजर
PSL को IPL से पंगा लेना पड़ा भारी, इस खिलाड़ी ने छोड़ा पाकिस्तान, अब बाबर आजम नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आएंगा नजर

IPL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा दुनिया के सबसे पॉवरफुल बोर्ड BCCI से पंगा लेने पर अड़ा रहता है. जबकि PCB को हर मोर्च पर बीसीसीआई के सामने मुंह की खानी पड़ती है. लेकिन, उसके बावजूद भी पीसीबी हरकत करने से बाज नहीं आता है. IPL को नुकसान पहुंचाने के लिए PSL को एक समय पर कराने का फैसला लिया. लेकिन, पीएसएल देखने को फैंस मै नहीं पहुंंचे और स्टेडियम खाली पड़े रहे.

जबकि आईपीएल के मैच देखने के लिए लोग ब्लैक में टिकट खरीदकर देखने के लिए तैयार है. वहीं अब दोबारा PSL और आईपीएल के बहाल हो जाने के बाद पीसीबी को एक बड़ झटका लगा है. पेशावर जाल्मी के लिए खेलने वाला एक खिलाड़ी अब बाबर आजम नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलता हुए नजर आएगा. चलिए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में, जिसने आईपीएल में खेलने के लिए पीएसएल को ठुकरा दिया.

इस खिलाड़ी ने IPL खेलने के लिए छोड़ा PSL

इस खिलाड़ी ने IPL खेलने के लिए छोड़ा PSL
इस खिलाड़ी ने IPL खेलने के लिए छोड़ा PSL

भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच PSL और IPL को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था. लेकिन, भारत में 17 मई से 18वें सीजन की दोबारा शुरूआत होने जा रही है, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी के लिए खेल रहे मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) ने बीच सीजन में उन्हें छोड़ दिया. उन्होंने आईपीएल में खेलने का फैसला किया है. बता दें कि पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है जो बचे हुए मैचों में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.

Mitchell Owen बने ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) को पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है जो उंगुली में फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. बता दें कि पंजाब ने मिचेल ओवेन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 3 करोड़ की मोटी रमक खर्च की है.

PSL में मिचेल ओवेन का ऐसा रहा प्रदर्शन

मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) पहली बार पाकिस्तान गए थे. उनका PSL में इस साल पहला अनुभव था. बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने भारत औ पाकिस्तान तनाव से पहले 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 14.57 की 102 रन बनाए. इस दौरान 2 विकेट लेने में भी सफल रहे. वहीं IPL में भी उनका ये पहला सीजन होगा. इससे पहले मिचेल ओवेन को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला.

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1922918441763139591

यह भी पढ़े: WTC Final 2025 से बाहर होने पर टीम इंडिया की चमकी किस्मत, इस वजह से मिलेगी 12.31 करोड़ की इनामी रकम

Tagged:

PCB bcci ipl Glenn Maxwell PSL INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 Pakistan Super League Mitchell Owen
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर