ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से ओमान के खिलाफ करेगी. यह मैच ब्रिजटाउन, बारबाडोस में भारत में आठ बजे से देखा जा सकता है. लेकिन, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में घिरती दिख रही है. जी हां, उनका एक घाकत खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पाएगा. अनफिट होने की वजह से जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है. आखिर कौन है वह धुरंधर खिलाड़ी आइए जानते है...
T20 World Cup 2024 से पहले कंगारूओं को लगा झटका
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) सर पर खड़ा है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है.
- उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मुश्किल में पड़ती दिख रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
- लेकिन, इंजरी के चलते वह बॉलिंग नहीं कर पाएंगे.
- मार्श गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें बॉलिंग में कुछ और वक्त लग सकता है.
- बता दें कि टी20 फॉर्म में मार्श 5वें गेंदबाज की भूमिका अदा कर सकते थे. लेकिन, उनके गेंदबाजी नहीं करने पर नुकसान झेलना पड़ सकता है.
मिचेल मार्श की इंजरी पर कोच ने दिया बड़ा अपड़ेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपना वार्म अप मैच वेस्टइंडीज के साथ खेला था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में कप्तान मिचेल मार्श गेंदबाजी करने नहीं आए थे. जिसके बाद उनकी क्षमता पर सवाल उठने शुरु हो गए थे. वही इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैक्कडोनालड ने बताया कि,
''मिचेल मार्श पूरी तरह से बॉलिंग के लिए दौड़ नहीं पा रहे हैं. उनकी बॉड़ी को जिस तरह का होना चाहिए था वैसी नहीं है. हालांकि वह पहला मैच में नजर आएँगे, लेकिन, उनका पहले मैच में गेंदबाजी कर पाना संभव नहीं दिख रहा है.''
IPL 2024 में हो गए थे इंजर्ड
- इंडियन प्रीमियर लीग में मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन, उन्होंने चोटिल होने से पहले कुल 4 मैच खेले थे.
- लेकिन, इंजरी के चलते उन्हें बीच टूर्नामेंट में ही आईपीएल को छोड़ना पड़ा.
- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के मद्देनजर उन्हें वापस बुला लिया था.
- ताकि, वह समय रहने तक रिकवरी कर सके. लेकिन, उनका गेंदबाजी नहीं करना टीम के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
यह भी पढ़े: विराट कोहली फिर बनने जा रहे हैं कप्तान, वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस दिग्गज ने खुलासा कर चौंकाया