भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज खेल रही है। इसी साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाएंगे। लेकिन उससे पहले ब्रॉडकास्टर स्टार के साथ हुई बातचीत में कंगारुओं ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी बाते कहीं हैं।
वन डे और टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाले मिचेल मार्श ने तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ऑस्ट्रेलिया में शामिल करने की बात तक कह डाली। इसी के साथ सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भी पंत की तारीफ की है।
यह भी पढ़िए- IPL ऑक्शन में ही बुरी तरह हार जाती है RCB, इन 3 खिलाड़ियों की वजह से कभी खिताब नहीं जीत पाई फ्रेंचाइजी
Rishabh Pant की तारीफ करते कंगारू
इस साल के अंत में भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। उससे पहले सभी कंगारुओं के मन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर डर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में कौन सा भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा फिट हो सकता है इस बात के जवाब में मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने एक ही जवाब दिया ऋषभ पंत।
बारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए शानदार केल दिखाया है। जिसकी बदौलत आज हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।
“काश ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते….”
मिचेल मार्श ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए कहा “ऋषभ पंत एक शानदार व्यक्ति हैं, काश वह ऑस्ट्रेलियाई होता। पिछले कुछ कुछ सालों में उन्होंने जितना कुछ झेला, उसके बाद बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया। वह पॉजिटिव इंसान है... अभी भी वास्तव में युवा है, और उसे जीतना पसंद है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत हमेशा तनावमुक्त रहता है और हमेशा हंसता-मुस्कुराता रहता है।ऋषभ पंत जिस तरह के क्रिकेटर हैं, वह ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में काफी फिट बैठते।”
Rishabh Pant का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलियाई के गेंदबाजों के लिए ऋषभ पंत टेढ़ी खीर ही साबित होते हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 12 पारियों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका टॉप स्कोर 159 नॉट आुट रहा है। ऑस्ट्रेलिया के गाबा में खेली गई उनकी 89 नॉट आुट रनों की पारी को किसी भी फैन के लिए भुला पाना आसान नहीं होगा। उस पारी के दम पर भारतीय टीम ने मैच के साथ साथ सीरीज भी अपने नाम की थी।
यह भी पढ़िए- कानपुर टेस्ट से पहले ही शाकिब अल हसन ने दिया बांग्लादेश को झटका, अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया