IPL 2023: IPL का सबसे फ्लॉप खिलाड़ी, 1 करोड़ का 1 रन और 2 करोड़ का एक विकेट, दिल्ली कैपिटल्स को लगाया चूना

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mitchell Marsh बने IPL 2023 के सबसे फ्लॉप खिलाड़ी, 1 करोड़ का 1 रन और 2 करोड़ का एक विकेट,

IPL 2023: IPL के 16 वें सीजन की सबसे फिसड्डी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को लगातार 5 हार के बाद आखिरकार जीत मिल ही गई. 20 अप्रैल की शाम को कोलकाता के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली की इस जीत में सिर्फ एक ही बात अच्छी रही कि लंबे समय बाद ईशांत शर्मा एक्शन में दिखे.

ईशांत ने न सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी (4-0-19-2) की बल्कि दिल्ली को जीता दिलाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. इसके अलावा दिल्ली की जो भी समस्या थी वो जस की तस बनी हुई है. सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ाई है उस खिलाड़ी ने जिस पर टीम करोड़ों खर्च कर जीत के सपने देखे थे. हम बात कर रहे हैं मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की.

9 गेंदों में बनाए 2 रन

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए वैसे तो कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में परफॉर्म नहीं कर रहा. वार्नर भी जो रन बना पा रहे हैं वो सिर्फ अपने अनुभव के कारण टच में वो भी नहीं हैं लेकिन दिल्ली की परेशानी उनके सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर माने जा रहे और भारत की पिछले दिनों वनडे सीरीज में मिली हार में बड़ी भूमिका निभाने वाले मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने. कोलकाता के खिलाफ मार्श से दिल्ली को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन मार्श सिर्फ 9 गेंदों में 2 रन बनाकर लौट गए.

लगातार 4 मैचों में फ्लॉप

publive-image

मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की फॉर्म कितनी खराब है उसका अंदाज उनके सीजन के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. मार्श सीजन के 6  में से 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. 4 मैचों में मिचेल मार्श के बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी में भी वे कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं और सिर्फ 3 विकेट ले पाए हैं.

डूबे 6.5 करोड़

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को 6.5 करोड़ की राशि देकर इस उम्मीद में खरीदा था कि वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी की बदौलत मैच का रुख बदल देंगे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स शायद खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने अबतक अपने प्रदर्शन टीम को निराश किया है. बात अगर इस सीजन में मार्श के 4 मैचों के प्रदर्शन पर करें तो उनके द्वारा बनाए एक रन की कीमत 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा है तो वहीं 1 विकेट 2 करोड़ से ज्यादा का है. मार्श के फ्लॉप शो ने भी दिल्ली के प्रदर्शन पर बुरा असर डाला है.

ये भी पढ़ें- 113 गेंदों में खत्म हुआ 20 ओवर का मैच, 2 बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, आखिरी 5 मिनट में बारिश ने बचाई पाकिस्तान की लाज

Delhi Capitals Mitchell Marsh IPL 2023