IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच टीमों में उथल-पुथल का दौर जारी है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले 2 टेस्ट के बाद तीसरे और चौथे मैच से भी बाहर हो चुके हैं। दूसरी ओर केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि अबकी बार ये गाज सीधा कप्तान के ऊपर गिरी है।
IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान को हुआ कोरोना
घबराइए मत, ये बुरी खबर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को लेकर आई है। टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है। लेकिन इससे पहले कप्तान मिचेल मार्श कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई है। हालांकि इसके बाद भी ऑल राउंडर विंडीज टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।
IND vs ENG: बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मिचेल मार्श कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद हॉबार्ट में होने वाले पहले टी20 मैच का हिस्सा बनेंगे। इसके लिए कप्तान को सभी कोरोना बचाव मानकों का पालन करना होगा। जिसके तहत उन्हें अपनी टीम से अलग ड्रेसिंग रूम में रखा जाएगा। इसके अलावा मैदान पर भी उन्हें खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रहना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने X पर लिखा,
"ऑस्ट्रेलिया टी20 कप्तान मिच मार्श का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन फिर भी वह सीए प्रोटोकॉल के अनुरूप होबार्ट में विंडीज के खिलाफ कल के पहले टी20 में खेलेंगे। मार्श मैच के दौरान एक अलग ड्रेसिंग रूम का उपयोग करेंगे और मैदान पर रहते हुए दूरी बनाए रखेंगे।"
ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी कोरोना में खेल चुके हैं मैच
गौरतलब है कि इससे पहले विकेटकीपर जोश इंग्लिस और ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन भी ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मैच खेल गए थे। इस दौरान तमाम खिलाड़ियों ने उनसे दूरी बनाई साथ ही उनका हाथ लगने के बाद गेंद को सैनीटाइज भी किया गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि मिचेल मार्श किस प्रकार अपनी कप्तानी के कार्य को अंजाम दे पाते हैं।
यह भी पढ़ें - IND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका