फाइनल से पहले मिशेल मार्श ने रोहित-विराट को दी धमकी, बोले- सिर्फ इतने रन के अंदर ऑलआउट कर भारत से ले जाएंगे ट्रॉफी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mitchell-Marsh said that Australia will win the trophy by all out India for 65 runs in the world cup 2023 final
Mitchell Marsh: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर अभी से ही दिग्गजों ने अपनी-अपनी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में मिशेल मार्श ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बारे में जानने के बाद भारतीय फैंस को यकीन नहीं होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के हाथो पहले भी कंगारू टीम एक शर्मनाक हार झेल चुकी है. लेकिन बावजूद इसके मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) का घमंड सातवें आसमान पर है. उन्होंने भारत को महज 65 रन के अंदर ऑलआउट करने की धमकी दे डाली है. इसके अलावा उन्होंने और क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.

65 रन के अंदर करेंगे भारत को ढेर- मार्श

Mitchell Marsh gave statement agains india about world cup 2023 final

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सफर की बात करें तो बेहद खराब शुरूआत रही थी. लगातार शर्मनाक हार के बाद कंगारूओं ने श्रीलंका के खिलाफ अपना खाता खोला था. इसके बाद कुछ मैचों में गिरते-पड़ते जीत दर्ज की. सेमीफाइनल इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने भले ही पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर लगाया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में नाको चने चबवा दिए था. अंत में पैंट कमिंस और मिचेल स्टार्क की बदौलत इस मैच को ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करने में कामयाब रही थी.

हालांकि इसके बावजूद मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. उन्होंने फाइनल में उतरने से पहले ही अपनी भविष्यवाणी कर दी है. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 426 रन बनाए हैं. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था. जबकि सेमीफाइनल में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ जिस तरह का बयान दिया है वो हजम कर पाना करोड़ों भारतीयों के लिए मुश्किल है. उन्होंने सीधे-सीधे टीम इंडिया को 65 रन पर ऑलआउट कर ट्रॉफी अपने नाम करने की बात कह डाली है.

ऑस्ट्रेलिया फाइनल में बनाएगी 450/2 रन- मिशेल मार्श

mitchell marsh latest statement

दरअसल वाया दिल्ली कैपिटल्स पॉडकास्ट पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के बारे में बातचीत करते हुए मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा, "फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया अजेय रहेगा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 450 रन बनाएगा और टीम इंडिया को महज 65 रन के अंदर ऑलआउट कर ट्रॉफी अपने हाथ में उठाएगा."

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी का ये बयान कितना सच साबित होता है ये तो अहमदाबाद में होने वाले निर्णायक मैच में ही पता चलेगा. लेकिन, उनका ये बयान चर्चाओं में बना हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम कंगारूओं को हल्के में तो नहीं लेना चाहेगी. लेकिन उनके बयान को गलत साबित करने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक देगी.

19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल मैच

IND vs AUS World Cup 2023 Semifinal

आपको बता दें कि आखिरी भिड़ंत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में होगी. इस वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. जिसमें 7 विकेट ये अजेय रही थी. इसके बाद अब अपना आखिरी मैच भी इसी ग्राउंड पर खेलेगी. करोड़ों भारतीय फैंस लंबे समय बाद एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर कप्तान रोहित शर्मा अपने चाहने वालों को निराश नहीं करना चाहेंगे और जीत के लिए पूरा दमखम झोंकते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, अब कैसे होगी जीत!

team india ind vs aus Mitchell Marsh World Cup 2023 World Cup 2023 final