65 रन के अंदर करेंगे भारत को ढेर- मार्श
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सफर की बात करें तो बेहद खराब शुरूआत रही थी. लगातार शर्मनाक हार के बाद कंगारूओं ने श्रीलंका के खिलाफ अपना खाता खोला था. इसके बाद कुछ मैचों में गिरते-पड़ते जीत दर्ज की. सेमीफाइनल इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने भले ही पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर लगाया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में नाको चने चबवा दिए था. अंत में पैंट कमिंस और मिचेल स्टार्क की बदौलत इस मैच को ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करने में कामयाब रही थी.
हालांकि इसके बावजूद मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. उन्होंने फाइनल में उतरने से पहले ही अपनी भविष्यवाणी कर दी है. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 426 रन बनाए हैं. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था. जबकि सेमीफाइनल में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ जिस तरह का बयान दिया है वो हजम कर पाना करोड़ों भारतीयों के लिए मुश्किल है. उन्होंने सीधे-सीधे टीम इंडिया को 65 रन पर ऑलआउट कर ट्रॉफी अपने नाम करने की बात कह डाली है.
ऑस्ट्रेलिया फाइनल में बनाएगी 450/2 रन- मिशेल मार्श
दरअसल वाया दिल्ली कैपिटल्स पॉडकास्ट पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के बारे में बातचीत करते हुए मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा, "फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया अजेय रहेगा. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 450 रन बनाएगा और टीम इंडिया को महज 65 रन के अंदर ऑलआउट कर ट्रॉफी अपने हाथ में उठाएगा."
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी का ये बयान कितना सच साबित होता है ये तो अहमदाबाद में होने वाले निर्णायक मैच में ही पता चलेगा. लेकिन, उनका ये बयान चर्चाओं में बना हुआ है. ऐसे में भारतीय टीम कंगारूओं को हल्के में तो नहीं लेना चाहेगी. लेकिन उनके बयान को गलत साबित करने के लिए अपना पूरा दमखम झोंक देगी.
19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा फाइनल मैच
आपको बता दें कि आखिरी भिड़ंत भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में होगी. इस वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. जिसमें 7 विकेट ये अजेय रही थी. इसके बाद अब अपना आखिरी मैच भी इसी ग्राउंड पर खेलेगी. करोड़ों भारतीय फैंस लंबे समय बाद एक बार फिर ट्रॉफी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर कप्तान रोहित शर्मा अपने चाहने वालों को निराश नहीं करना चाहेंगे और जीत के लिए पूरा दमखम झोंकते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये स्टार खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, अब कैसे होगी जीत!