Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपने वर्ल्ड कप 2024 अभियान का आगाज चुकी है। कंगारू टीम ने गुरुवार 6 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में ओमान को 39 रनों से हराकर इस इवेंट में अपना शुभारंभ किया था। इस मैच में बेहद चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जब कंगारू टीम ने पैट कमिंस को अपनी प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया था।
उनकी जगह नाथन एलिस को अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनाया गया था। कप्तान मिचेल मार्श के इस फैसले ने दुनियाभर के फैंस को हैरान कर दिया था। क्योंकि वह कोई साधारण खिलाड़ी नहीं बल्कि पिछले साल अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रहे हैं। ऐसे में उन्हें बाहर करने के बाद टी20 कप्तान मिशेल मार्श ने सफाई दी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?
मिशेल मार्श ने Pat Cummins को न खिलाने पर तोड़ी चुप्पी
- ओमान को 39 रन से हराने के बाद मिशेल मार्श से सवाल किया गया, जहां उनसे पैट कमिंस (Pat Cummins) को बाहर करने के बारे में पूछा गया।
- तो उन्होंने मजाक में कहा कि बतौर कप्तान वह पहले खिलाड़ी हैं, जो प्लेइंग 11 में नहीं होंगे।
"कप्तान के तौर पर आपका नाम हटा दिया गया"- मिशेल मार्श
मिशेल मार्श ने कहा, "मैं बस पैट कमिंस (Pat Cummins) को बताना चाहता था कि वह नहीं खेल रहे हैं। कप्तान के तौर पर आपका नाम हटा दिया गया। वह वापस आएंगे। उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है। टूर्नामेंट लंबा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वह खेल के लिए सही हैं। हां, यह इतना ही सरल है।"
Mitchell Marsh - I just wanted to tell Pat Cummins that he wasn't playing. Gave up his name as captain. 😂👏pic.twitter.com/oYgrDleWyc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 8, 2024
पैट कमिंस टी20 कप्तान नहीं
- कप्तान मिशेल मार्श के बयान से यह साफ है। पैट कमिंस (Pat Cummins) आगामी विश्व कप मैचों में जरूर खेलते नजर आएंगे।
- गौरतलब है कि कमिंस को टी20 विश्व कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान नहीं बनाया गया। यह भी काफी चौंकाने वाला फैसला था।
- हालांकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट शुरू से ही अपने कड़े फैसलों के लिए जाना जाता है। पैट को टी20 का कप्तान न बनाए जाने पर ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि टी20 में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं है, जितना वनडे और टेस्ट में अच्छा है, इसलिए नाथन एलिस को चौथे गेंदबाज के तौर पर मौका मिला।
इंग्लैंड के खिलाफ़ मिल सकता है पैट कमिंस को मौका
- आईपीएल में एसआरएच टीम से कप्तान के तौर पर 20 करोड़ लेने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins) को इंग्लैंड के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में देखा जा सकता है।
- गौरतलब है कि मिशेल मार्श की अगुआई वाली टीम 8 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड के खिलाफ़ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी।
- कमिंस इस अहम मैच में गेंदबाजी विभाग में नाथन एलिस की जगह लेंगे।
ये भी पढ़ें : NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने कर दिया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को 84 रन से हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत