RR vs DC: "यह एक मुश्किल मैच था", जानिए जीत के बाद MOM बने मिचेल मार्श ने ऐसा क्यों कहा?

author-image
Rahil Sayed
New Update
Mitchell Marsh-MoTM-RR-vs-DC

Mitchell Marsh: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लीग स्टेज का 58वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला गया. जिसमें डीसी ने राजस्थान पर 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है. यह दिल्ली की टूर्नामेंट में छठी जीत थी. इस जीत के साथ दिल्ली प्लेऑफ की रेस में भी बरकरार है. वहीं दिल्ली के लिए इस मैच में "प्लेयर ऑफ़ द मैच" बने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh). जिन्होंने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी से कमाल का प्रदर्शन किया.

Mitchell Marsh बने "प्लेयर ऑफ़ द मैच"

Mitchel Marsh MOM aganist RR

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करके दिखाया है. जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है. मार्श (Mitchell Marsh) ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए अपने 3 ओवर के स्पेल में महज़ 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

फिर इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी में केएस भरत के पहले ओवर में ही आउट होने के बाद मिचेल मार्श को मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने आना पड़ा शुरुआती ओवरों में मार्श काफी संभल कर खेल रहे थे और साथ ही थोड़ा संघर्ष करते हुए भी नज़र आ रहे थे. लेकिन सेट होने के बाद उन्होंने आरआर के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. एक के बाद एक बड़े हिट्स लगाए. जिसके चलते मार्श ने 62 गेंदों का सामना कर 89 रन बना डाले. जिसमें 5 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. मार्श की इस तरह की परफॉर्मेंस दिल्ली कैपिटल्स को काफी रास आई. वहीं प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद मार्श ने बड़ा बयान भी दिया है.

"यह एक मुश्किल मैच था"

Mitchell Marsh

मिचेल मार्श ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस पिच पर स्कोर करना काफी मुश्किल था. साथ ही उन्होंने अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि यह एक मुश्किल गेम था. मार्श (Mitchell Marsh) ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा,

"यह एक मुश्किल मैच था. फिज़िकली यह कठिन होता है जब आप थोड़ी गेंदबाजी बल्लेबाजी करते हैं. धीमी गेंदें और कटर, उन पर रन बनाना मुश्किल था. 160 एक अच्छा स्कोर था. लेकिन इसके लिए हमें एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी. पावरप्ले के पहले चार-पांच ओवर बल्लेबाजी के लिए उतने ही कठिन थे जितने कि टी20 क्रिकेट में मेरे लिए थे.

गेंद स्विंग कर रहा था, वहां थोड़ी सीम और उछाल भी था. मुझे इस यह विकेट पर्थ स्टेडियम की याद दिलाता है. पिछले 2 मैचों से मैं गेंद को उस अंदाज़ में हिट कर रहा था, जैसा मैं चाहता था. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा मैंने इसे पहले अच्छे से स्मैश किया, मैं थोड़ा भी चिंतित नहीं था. जो शायद एक अच्छी बात है क्योंकि जब मुझे लगता है कि मैं आउट हूं तो मैं गिल्टी दिखने लगता हूं."

IPL 2022 Mitchell Marsh