New Update
आईपीएल 2024 (IPL 2024)में जहां आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला भी जारी है. आईपीएल 2024 (IPL 2024)के बीच में ही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम का सबसे हुनहार खिलाड़ी चोट की समस्या से बाहर हो गया है. दिल्ली के लिए ये सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. इस खिलाड़ी को दिल्ली ने आईपीएल 2024 के लिए 6.50 करोड़ रुपये दिए थे. लेकिन अब ये पैसा बेकार जाता दिख रहा है.
IPL 2024 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
- दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)ने बीच सीज़न ही ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसल किया है. वे हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे.
- उन्हें पिछले 2 मुकाबले में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाया गया था. उम्मीद थी कि वे जल्द ही फिट होकर दिल्ली को खुशखबरी देंगे. लेकिन सीज़न के दौरान ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया.
- वे बेहतर उपचार के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं. हालांकि अब आईपीएल 2024 उनकी वापसी काफी मुश्किल लग रही है.
NEWS ALERT: Mitchell Marsh has flown back to Australia for treatment of a hamstring tear pic.twitter.com/zEaI2w42WJ
— CricTracker (@Cricketracker) April 13, 2024
ऐसा रहा था प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 (IPL 2024)में शुरुआती दो मैच के लिए ऋषभ पंत ने उन्हें सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका दी थी. लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके.
- उन्होंने पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 20 और राजस्थान के खिलाफ 23 रनों की पारी खेली थी. दो मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्हें नंबर 3 के लिए ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी.
- लेकिन मार्श के लिए ये पोजिशन भी रास नहीं आया और उन्होंने सीएसके के खिलाफ 18 और केकेआर के खिलाफ 0 रन बनाए थे.
इस खिलाड़ी को मिला था मौका
- मार्श के चोटिल होने के बाद पंत ने 22 वर्षीय बल्लेबाज़ ज़ैक फ्रेज़र को अंतिम एकादश में शामिल किया था. उन्होंने भी पहले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया.
- लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज़ मे बल्लेबाज़ी कर मार्श की अनुपस्थिति को फीका कर दिया.
- ज़ैक ने इस मैच में 35 गेंद में 55 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने 157.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह