VIDEO: मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलने पर भावुक हुए मिचेल मार्श, इस फैन को पहनाया अपना मेडल, क्रिकेट जगत में मची खलबली

author-image
Nishant Kumar
New Update
VIDEO: मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलने पर भावुक हुए मिचेल मार्श, इस फैन को पहनाया अपना मेडल, क्रिकेट जगत में मची खलबली

Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच पर्थ के मैदान में खेला गया था. इस मैच में कंगारू टीम ने अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ 360 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का बेहद अहम योगदान रहा. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें POTM अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लेकिन अवॉर्ड जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जो काम किया उसने हर किसी का दिल जीत लिया. उस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Mitchell Marsh ने इस फैन को पहनाया अपना मेडल

Mitch Marsh

दरअसल, इस मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 90 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 63 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान वह एक विकेट लेने में भी सफल रहे. इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस अवॉर्ड को जीतने के बाद मार्श ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने अपना मेडल एक छोटे से फैन को पहनाकर सम्मानित किया. इस पूरे वाकये का वीडियो चर्चाओं में है.

यहां वीडियो देखें

दर्शकों के बीच बैठकर मौज-मस्ती करने पर मेडल से सम्मानित किया गया

Mitch Marsh

वीडियो में देखा जा सकता है कि मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) मेडल लेने के बाद हंस रहे थे. इसी दौरान वापस लोटते वक्त उन्होंने दर्शकों के बीच बैठे एक छोटे से युवा फैन को देखा, उसके पास गए और अपना मेडल उस लड़के के गले में डाल दिया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के ऐसा करने पर युवा फैन काफी खुश हो गया. इस दौरान उसका रिएक्शन देखने लायक था. आपको बता दें कि इस घटना के बाद कंगारू खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इस दिन होगा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट

इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के पहले टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 487 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 271 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 216 रनों की बढ़त मिल गई है. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान 89 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान 360 रनों से मैच हार गया. अब दोनों के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला बॉक्सिंग टेस्ट मैच होगा.

ये भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने अपनाई हार्दिक पंड्या की राह, IPL की वजह से देश के लिए खेलने से किया मना!

australia vs pakistan Mitchell Marsh AUS vs PAK