Alzarri Joseph: वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर टेस्ट वनडे के बाद 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही हैं. सीरीज़ का दूसरा मैच 11 फरवरी को एडिलेड में खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम करते हुए सीरीज पर 2-0 की बढ़त बनाई. हालांकि मैच में अल्ज़ारी जोसेफ रन आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्या है पूरा मामला? आईए जानते हैं.
Alzarri Joseph हुए थे रन आउट
दरअसल इस मैच में वेस्टइंडीज़ 242 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. टीम के लगभग सभी मुख्य बल्लेबाज़ पवेलियल लौट चुके थे. इस दौरान बल्लेबाज़ी कर रहे अल्ज़ारी जोसेफ रन आउट हुए. उन्हें मिचेल मार्श ने रन आउट भी कर दिया. लेकिन वे अपील करना भूल गए, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. हालांकि बाद में जब इस दृश्य को बड़ी स्क्रीन पर चलाया गया तो ऑस्ट्रेलिया को पछताना पड़ा. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
ONE OF THE RAREST MOMENTS ...!!!
Johnson attempted the run out, big screen showed its out, but nobody appealed so the on-field umpire dismissed the decision. pic.twitter.com/5b0x6y6KaF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2024
ऐसा रहा अल्ज़ारी जोसेफ का प्रदर्शन
इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी की. उन्होंने 31 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं बल्लेबाज़ी में उन्होंने 5 गेंद में नाबाद 2 रन बनाए. हालांकि, जब वे बल्लेबाजी करने आए तब वेस्टइंडीज़ इस मैच में काफी पीछे छूट गई थी और उनके नॉट आउट रहने से मैच के नतीजे में कोई फर्क नहीं पड़ सका.
ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोकर 241 रनों को अपने नाम किया था. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए थे. उन्होंने 55 गेंद में 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ 9 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी. टीम को इस मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फूट-फूट कर रोए गौतम गंभीर, 1 पोस्ट से हिला डाली पूरी दुनिया, सदमे में करोड़ों फैंस