T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान मिचेल मार्श हुए बैन! चौंकाने वाली है वजह

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान Mitchell Marsh हुए बैन! चौंकाने वाली है वजह

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बैन होने वाले हैं, आईसीसी ने उन्हें एक ऐसे गुनाह को लेकर चेतावनी दे दी है जो उन्होंने अभी तक किया ही नहीं। साथ ही ना ही उसको लेकर कोई बात कही है। लेकिन उन्हीं के साथी जोश हेजलवुड के एक बयान ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। जिसमें उन्होंने इंग्लैंड को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की मंशा जाहिर की है। आइए जानते हैं आखिर क्यों टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बीच ये मामला बवाल बनकर सामने आया है।

हेजलवुड के बयान से मची खलबली

  • दरअसल, इंग्लैंड का सुपर-8 में जाना ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के नतीजे पर निर्भर करता है।
  • अगर स्कॉटलैंड कंगारू टीम से जीत जाता है और मार्जिन बड़ा रहता है तो इंग्लैंड का पत्ता कट जाएगा।
  • वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो मार्जिन कम रहता है इस सूरत में भी गतविजेता टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
  • अब इस सूरत-ए-हाल के मद्देनजर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने बयान जारी किया है।
  • जिसमें उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ उनकी टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में वो चाहेंगे कि इंग्लैंड अगले राउंड में आगे ना जाए।
  • इसके लिए वो स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में हेर-फेर कर सकते हैं। तेज गेंदबाज ने कहा,

"इस टूर्नामेंट में आपको कहीं ना कहीं इंग्लैंड का सामना करना पड़ेगा। वो मौजूदा समय में टॉप टीमों में शामिल है, इसके अलावा बीते कुछ वक्त में उन्होंने हमें कड़ी चुनौती दी है। ऐसे में ये हमारे लिए अच्छा होगा साथ ही बाकी टीमों के लिए भी।"

Mitchell Marsh को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

  • जोश हेजलवुड के इस बयान को लेकर क्रिकेट जगत में तहलका सा मच गया। ऐसे कैसे कोई टीम जानबूझकर हार सकती है या दूसरी टीम को जानबूझकर नुकसान पहुंचा सकती है।
  • ऐसे में आईसीसी की ओर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को बैन करने की धमकी दे डाली है।
  • अगर कंगारुयों की ओर से नतीजे में कोई भी गड़बड़ की गई तो मार्श को आचार संहिता के 2.11 आर्टिकल के तहत दूसरी टीम को फायदा या नुकसान पहुंचाने के लिए 2 मैच का बैन भी किया जा सकता है।
  • इसके अलावा 50% मैच फीस भी काटी जा सकती है।

ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल का हाल

  • ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया 3 में से 3 जीत के साथ सुपर-8 में एंट्री कर चुका है।
  • दूसरे नंबर पर स्कॉटलैंड है जिन्होंने 3 में से 2 मैच जीते हैं। 1 मैच रद्द होने के कारण उन्हें 1 अतिरिक्त अंक मिला हुआ है।
  • कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के साथ भी है, बिना कोई मैच जीते भी उनके पास 1 अंक है।
  • अब इंग्लिश टीम को ओमान और नामीबिया के खिलाफ खेलना है और जीत भी हासिल करनी है। इसके अलावा नेट रनरेट में भी बढ़ोतरी करनी होगी।

यह भी पढ़ें - कनाडा के खिलाफ राहुल द्रविड़ ने बदल दी सलामी जोड़ी, रोहित-विराट में से इस खिलाड़ी की दी कुर्बानी

Josh Hazlewood Mitchell Marsh T20 World Cup 2024