"हमें तो बहुत मजा आया", भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करने के बाद हेड-मार्च ने छिड़का जख्मों पर नमक, कह डाली चुभने वाली बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mitchell Marsh और Travis Head ने टीम इंडिया की कुटाई करने के बाद जख्मों पर छिड़का नमक

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में मुंबई में मिली करारी हार से सबक लेते हुए विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में भारत के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. पहले तो कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारे उसके बाद खराब बल्लेबाज और फिर निराशाजनक बेअसर गेंदबाजी. ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद टीम के सलामी बल्लेबाजों मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मीडिया से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की.

मिचेल मार्श का बयान

Mitchell Marsh

सिर्फ 36 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौके की सहायता से नाबाद 66 रनों की पारी खेलने वाले मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा, ‘यह थोड़ा मजेदार था. जब आप छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो एक अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है. मैं उम्मीद कर रहा था कि ट्रेविस हेड अटैक करेगा और मैं धीमि गति से खेल सकता हूं. सच कहूं तो मुझे स्विंग खेलने और ऊपर के क्रम में बल्लेबाजी करने में मजा आ रहा है.' बता दें कि इस सीरीज के दौरान मार्श (Mitchell Marsh) को बतौर ओपनर प्रमोट किया गया है. उन्होंने पहले वनडे में भी 81 रनों की शानदार पारी खेली थी.

ट्रेविस हेड ने क्या कहा?

Travis Head

30 गेंदों पर 10 चौके की सहायता से नाबाद 51 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड (Travis Head)  ने कहा, ‘योगदान देकर अच्छा लगा, साझेदारी को आगे बढ़ाना वाकई अच्छा है. हम थोड़ा व्यवस्थित थे  इसलिए पहले समय लिया और फिर अटैक शुरु किया. दूसरे छोड़ परल मार्श का होना अच्छा था. ऐसा बहुत कम होता है कि हम दोनों एक ही समय पर बैटिंग करने जाएं. हमारी साझेदारी काफी समझदारी भरी और अच्छी थी. एक साथ खेलकर मजा आया.' हेड (Travis Head) पिछले मैच में सिर्फ 5 रन बना सके थे लेकिन इस मैच में उन्होंने मार्श का पूरा साथ दिया.

ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम 26 ओवर में 117 पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 के अंदाज में खेलते हुए बिना किसी नुकसान के 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया. 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढे़ं- रोहित शर्मा के अभिमान ने दूसरे ODI में डुबाई टीम इंडिया की नईया, कप्तानी के घमंड में मैच विनर को किया इग्नोर

Travis Head Mitchell Marsh