VELvsSNO: रोमांचक जीत के बाद कप्तान मिताली राज ने इस युवा खिलाड़ी को बताया बड़ा मैच विनर

Published - 04 Nov 2020, 07:39 PM

खिलाड़ी

आज महिला T20 चैलेंज का पहला मुकाबला हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और मिताली राज की वेलोसिटी टीम के बीच खेला गया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सुपरनोवास ने 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी वेलोसिटी टीम 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 129 रन बना सकी।

वेलोसिटी टीम को मिली शानदार जीत

मैच के दौरान वेलोसिटी टीम के खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। पहले उन्होंने मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की बाद में टीम की बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले में जीत हासिल की। मैच काफी करीब चला गया था एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम के लिए जीत हासिल करने में मुश्किल हो सकती है लेकिन आखिरी में वेलोसिटी ने मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

मुकाबले में जीत के बाद जब वेलोसिटी टीम की कप्तान मिताली राज से जीत की वजह पूछी गई तो उन्होंने कई बातों का जिक्र किया, वहीं उन्होंने अपने अगले मुकाबले के बारे में भी बात की जो कि कल शाहजहां के मैदान पर ही खेला जाएगा।

मिताली राज ने बताई जीत की वजह

जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में बोलते हुए वेलोसिटी टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा-

"टीम में खेलने वाली ज्यादातर खिलाड़ी T20 WOrld कप का हिस्सा थीं, लेकिन झूलन और मैं आखिरी संस्करण के बाद खेल रही थीं। यह मैच काफी करीब चला गया था, मुझे उम्मीद थी की 120-130 अच्छा स्कोर है, और उम्मीद थी की हमारी सलामी जोड़ी हमे 30-40 रन बनाकर देगी, लेकिन जब हमारे ओपनर जल्दी आउट हो गई तो मैं घबरा गई, लेकिन वेदा और लूस अच्छा खेली और हमे मैच में वापस ले आई"

अगले मैच के बारे में बोली मिताली

मिताली राज की टीम का अगला मैच कल इसी मैदान पर ट्रेलब्लेज़र्स के खिलाफ होगा, मैच के बारे में बोलते हुए मिताली ने कहा की-

"लगातार 2 मैच की तैयारी करना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि हमारा अगला मैच कल शाम को है, लेकिन हम बेहतर करने की कोशिस करेंगे"

Tagged:

मिताली राज महिला टी-20 चैलेंज वेलोसिटी