मिताली ने खोला महिला क्रिकेट की काली सच्चाई, अंडर 16 और 19 के खिलाड़ियों के साथ होता था ऐसा सलूक
Published - 24 Oct 2017, 07:56 PM

आजकल कहा जाता है, कि महिलाए पुरुषो से किसी भी काम में पीछे नहीं है. जो आजकल की महिलाए अपने बड़े बड़े कारनामो व कामो से सच भी साबित करके दिखा देती है. आजकल की महिलाए पुरुषो से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. फिर चाहे वह खेल का ही क्षेत्र क्यों ना हो.
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 में भी भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते फाइनल तक का सफर तय किया था. हालाँकि फाइनल मैच में उसे 9 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
इसी बीच मिताली राज का सामने आया चौकाने वाला बयान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का इसी बीच एक काफी चौकाने वाला बयान सामने आया है. मिताली राज ने एक कार्यक्रम में अपने उन दिनों का खुलासा किया है जब वह अंडर 16 व अंडर 19 महिला क्रिकेट खेलती थी.
अनारक्षित ट्रेनों में जाना पड़ता था और हॉस्टल में रहना पड़ता था
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने एक बयान में अंडर 16 व अंडर 19 के दिनों को याद करते हुए कहा, "मैं जब 90 के दशक में अंडर 16 व अंडर 19 क्रिकेट खेलती थी, तो मुझे व मेरी साथी क्रिकेटरों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता था.
हमें ट्रेवल करने के लिए अनारक्षित ट्रेने मिलती थी व रहने के लिए कोई होटल नहीं बल्कि हॉस्टल मिलता था. उस समय महिला क्रिकेटरों की हालत बेहद खराब थी."
विश्व कप से बदली है सोच
मिताली राज ने अपने बयान में आगे कहा, "मुझे खुशी है, कि महिला विश्वकप 2017 से देश में लोगो की सोच बदली है और अब महिला क्रिकेटरों को भी अच्छी सुविधाये मिल रही है. मुझे इस बात की बेहद खुशी है, लेकिन ईमानदारी से कहू तो 90 के दशक में यह सब महिला क्रिकेटरों के संग नहीं था."
ऐसा रहा है मिताली का अबतक का क्रिकेट करियर
आपको बता दे, कि भारतीय कप्तान मिताली राज महिला वनडे विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है. मिताली ने भारतीय टीम के लिए अबतक 10 टेस्ट मैच 186 वनडे मैच व 63 टी20 मैच खेल लिए है.
मिताली ने अपने 10 टेस्ट मैच में 51.00 की औसत से 663 रन, 186 वनडे मैच में 51.58 की औसत से 6190 रन व 63 टी20 मैच में 37.95 की औसत से 1708 रन बनाये है.
Tagged:
mitali raj