Virat Kohli: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों में 9 जून को आमना-सामना होगा. क्रिकेट प्रेमी इस हाइवोल्टेज मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में नहीं बल्कि पाकिस्तानी आवाम में भी किंग कोहली (Virat Kohli) का खौफ साफ तौर से देखा जा सकता है.
विराट का पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला जमकर गरजता है. उन्होंने बड़े मैचों में पड़ोसी मुल्क के नबंर-1 बॉलिंग अटैक की तबियत से पिटाई की है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं. जिसमें विराट की तारीफ करते हुए अपनी ही टीम के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया.
पाकिस्तान के दिमाग में है Virat Kohli का खौफ!
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ((Virat Kohli) को टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. जिसके बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होश उड़ गए हैं. 9 जून को खेले जाने वाले महामुकाबले में किंग कोहली बाबर एंड कंपनी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. उससे पहले विराट कोहली पाक टीम पर मानसिक रूप से दबदबा बनाए हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने (Misbah Ul Haq) विराट कोहली को लेकर कहा,
"विराट कोहली पाकिस्तान पर मानसिक रूप से दबदबा रखते हैं. विराट कोहली के पास वो बढ़त है, जिस तरह से उन्होंने दूसरी टीमों और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया, उन्होंने अहम पारियां खेलकर टीम को नुकसान पहुंचाया."
मिस्बाह उल हक ने पाक टीम को किया सचेत
- भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच में मैदान के बाहर ही नहीं मैदान के अंदर भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. एक तरफ दुनिया का बेस्ट बॉलिंग अटैक है तो दूसरी तरफ विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की भरमार है.
- भारत हमेशा से ही पाकिस्तान से हर मामले में अव्वल रहा है. साल 2021 के टी20 विश्व कप को छोड़कर पाकिस्तान कभी ICC इवेंट में भारत को हरा नहीं पाया है. इस बार पाकिस्तान के दिमाग में टीम इंडिया दबदबा बना हुआ है.
- मिस्बाह ने पाकिस्तान टीम को सचेत करते कर दिया है उनका मानना है कि भारत को हलके में नहीं लिया जा सकता है. उनकी ताकत अभी कई गुना बढ़ गई है. इसलिए मानसिक रवैया काफी मायने रखता है.
Misbah Ul Haq said - "Virat Kohli holds a mental supremacy over Pakistan. Virat Kohli has that edge, the way he performed against other teams and Pakistan, he damaged the team by playing crucial innings". pic.twitter.com/1pmO0gA2ro
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 16, 2024
पाकिस्तान के विरुद्ध आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला
- पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजता है. पिछले साल एशिया कप मे 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाएय उन्होंने तूफानी पारी में 9 चौके ठोके और 3 सिक्स उड़ाए. जबकि साल 2022 के टी20 विश्व कप में उन्होंने अपने करियर की पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट पारी खेली.
- वहीं विराट की नाबाद 82 रनो की मैच जीताऊ पारी कौन भूल सकता है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 की औसत से 488 रन बनाए हैं. इस साल टी20 विश्व कप 2024 में विराट कुछ अलग कर सकते हैं.