विराट कोहली को लेकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- "उसे देख पाक प्लेयर्स का मानसिक संतुलन बिगड़.."

author-image
Rubin Ahmad
New Update
misbah-ul-haq-said-that-there-is-fear-of-virat-kohli-in-the-mind-of-pakistan-1

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ((Virat Kohli) को टी20 विश्व कप 2024 के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. जिसके बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होश उड़ गए हैं. 9 जून को खेले जाने वाले महामुकाबले में किंग कोहली बाबर एंड कंपनी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. उससे पहले विराट कोहली पाक टीम पर मानसिक रूप से दबदबा बनाए हुए हैं. पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने (Misbah Ul Haq) विराट कोहली को लेकर कहा,

"विराट कोहली पाकिस्तान पर मानसिक रूप से दबदबा रखते हैं. विराट कोहली के पास वो बढ़त है, जिस तरह से उन्होंने दूसरी टीमों और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया, उन्होंने अहम पारियां खेलकर टीम को नुकसान पहुंचाया."

मिस्बाह उल हक ने पाक टीम को किया सचेत 

पाकिस्तान के विरुद्ध आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला

  • पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजता है. पिछले साल एशिया कप मे 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाएय उन्होंने तूफानी पारी में 9 चौके ठोके और 3 सिक्स उड़ाए. जबकि साल 2022 के टी20 विश्व कप में उन्होंने अपने करियर की पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट पारी खेली.
  • वहीं विराट की नाबाद 82 रनो की मैच जीताऊ पारी कौन भूल सकता है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 की औसत से 488 रन बनाए हैं. इस साल टी20 विश्व कप 2024 में विराट कुछ अलग कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: RR vs PBKS: पंजाब की जीत से IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में DC-RCB को हुआ फायदा तो राजस्थान की हार के बाद रोमांचक हुई टॉप-4 की जंग

Virat Kohli Pakistan Cricket Team misbah ul haq former indian cricketer T20 World Cup 2024