New Update
- पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का नाम बताया है.
- अगर टी20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की बात की जाए तो हर कोई टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लेगा. कुछ पाकिस्तानी प्रशंसक बाबर आजम को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर कहेंगे.
- लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी मिस्बाह-उल-हक इन तीनों खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर नहीं मानते हैं.
- दरअसल, वह एक दूसरे खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर मानते हैं. आइए आपको बताए कि उन्होंने किस खिलाड़ी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर माना है.
Misbah ul Haq ने इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट
- आपको बता दें कि पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल आर्य न्यूज में गेस्ट पैनल का हिस्सा है.
- इस दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर के बारे में बताया, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अब तक का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी चुना है.
- आपको बता दें कि बुमराह इस समय भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं.
- वह भारत के एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर एक स्थान हासिल किया है. फॉर्मेट कोई भी हो बल्लेबाजों के खिलाफ बुमराह की धार हर मैच में देखी जाती है
क्यों भारत के लिए जरूरी है बुमराह
- जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो पारी की शुरुआत और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहते हैं.
- कई बार इसके उदाहरण देखे गए है. आपको बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए हैं.
- यही कारण है कि मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने बुमराह को सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी चुना है.
- इस दौरान चोकाने वाली बात यह रही कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने देश के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी नहीं बताया.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले आई बुरी खबर, आधे टूर्नामेंट से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी, मुसीबत में CSK समेत ये फ्रेंचाजियां
दोनों देशों के खिलाड़ियों की होती है तुलना
- आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया और उनके प्रशंसक अक्सर अपने खिलाड़ियों की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से करते हैं, जैसे विराट कोहली की तुलना बाबर आजम से की जाती है,
- वैसे ही शाहीन शाह अफरीदी की तुलना जसप्रीत बुमराह से की जाती है. लेकिन मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) जैसे पाकिस्तान के दिग्गजों के बयान बिल्कुल अलग और चौंकाने वाले रहे हैं.
- अक्सर देखा गया है कि पाकिस्तान के दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर बताते हैं.
ये भी पढ़ें : 3 युवा खिलाड़ी, जो IPL 2024 में तूफानी प्रदर्शन कर पक्की कर सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह
Misbah ul Haq का करियर कैसा था?
- गौरतलब है कि मिस्बाह-उल-हक(Misbah ul Haq) ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
- मिस्बाह की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया और वह आईसीसी गदा पाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बने.
- अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 75 टेस्ट मैचों में 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए हैं, जबकि 10 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं.
- वहीं, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने 162 वनडे मैचों में 43.41 की औसत से 5122 रन बनाए हैं. एक शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं
- मिस्बाह ने 39 टी20I मैचों में 788 रन बनाए हैं और आईपीएल में भी खेल चुके हैं.
बुमराह-शाहीन में से कौन है बेहतर
- अगर बात करें जसप्रित बुमरा और शाहीन अफरीदी के टी20 करियर की तो बुमराह ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपना टी20 डेब्यू किया था.
- तब से, उन्होंने भारत के लिए 63 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.55 की इकॉनमी और 19 की औसत से 74 विकेट लिए हैं.
- शाहीन अफरीदी ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 3 अप्रैल, 2018 को कराची में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ की थी.
- उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 53 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 22.40 की औसत और 7.74 की इकोनॉमी से 67 विकेट लिए हैं.
- उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. हाल ही में उन्हें इस फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई है. कप्तान के तौर पर अबतक उन्होंने सिर्फ एक ही मैच जीता है.
ये भी पढ़ें :IPL 2024 शुरू होने से 48 घंटे पहले आर अश्विन हुए इमोशनल, रोते हुए रियान पराग को लगाया गले, VIDEO वायरल