वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर मिस्बाह उल हक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगी आखिरी टक्कर

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 Final को लेकर Misbah Ul Haq की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगी आखिरी टक्कर

Misbah ul Haq - World Cup 2023 final: वर्ल्ड कप का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे. इसके बाद खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. आपको बता दें कि पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इन मुकाबलों में जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में भिड़ती नजर आएगी. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर मिस्बाह उल हक ने भविष्यवाणी की है. आइए आपको बताते हैं क्या है उनका हाल

Misbah ul Haq ने World Cup 2023 final को लेकर की भविष्यवाणी

Misbah-ul-Haq

मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए उन दो टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है, जो इस बार खिताबी मुकाबले में खेल सकती हैं. ईस्पोर्ट्स से बात करते हुए मिस्बाह ने उन दो टीमों के नाम बताए हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह का मानना है कि इस बार फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. आपको बता दें कि इस विश्व कप (World Cup 2023 final) में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत जहां अब तक एक भी मैच नहीं हारा है, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम इस विश्व कप में सिर्फ 2 मैच हारी है.

शोएब मलिक ने भी भारत का नाम लिया

Shoaib Malik

मिस्बाह-उल-हक (Misbah ul Haq) के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है. मलिक के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल (World Cup 2023 final )भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है. आपको बता दें कि टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और 8 में से 8 मैच जीत चुकी है. दक्षिण अफ्रीकी टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 9 में से 7 मैच जीतकर टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर है। कीवी टीम चौथे स्थान पर है.

भारत हर विभाग में अव्वल

गौरतलब है कि भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस विश्व कप में (World Cup 2023 final )भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. भारत ने हर विभाग में 100 प्रतिशत प्रदर्शन किया है, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण, हर विभाग में भारत का प्रदर्शन अन्य टीमों की तुलना में 100 प्रतिशत बेहतर रहा है, यही कारण है कि भारत ने बड़ी टीमों के खिलाफ खेला है। ने एकतरफा जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, लिस्ट में विराट कोहली का जिगरी दोस्त

team india misbah ul haq World Cup 2023 final