T20 WC 2007 फाइनल में खेले शॉट को लेकर मिस्बाह उल हक ने किया खुलासा, जिसपर कैच लेकर भारत ने जीत ली थी ट्रॉफी

author-image
Rahil Sayed
New Update
icc t20 worldcup 2007 final match

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने 2007 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल 2007 में टी20 वर्ल्डकप का पहला एडिशन खेला गया था. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सबसे बड़े राइवल इंडिया और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने थे. दोनों ही टीमों के बीच काटे की टक्कर हुई और अंत में भारत ने बाज़ी मार ली. ऐसे में अब मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने साउथ अफ्रीका में खेले गए पहले टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

Misbah-ul-Haq ने टी20 विश्वकप 2007 को लेकर कही बड़ी बात

misbah ul haq

2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया पहला टी20 विश्वकप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ. जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. जिसके चलते भारत ने स्कोरबोर्ड पर 157 रन जड़ दिए. पाकिस्तान की पारी में खेल में कई उतार-चढ़ाव आए. कभी लगता था की पाकिस्तान बाज़ी मार लेगा तो कभी लगता था भारत.

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रनों की दरकार थी और भारत को एक विकेट की. गेंदबाज़ी करने आए जोगिंदर शर्मा. मिस्बाह ने उनके ओवर की दूसरी गेंद पर ही छक्का लगा दिया था. उसके बाद वो थोड़ा ओवर कॉन्फिडेंट हो गए जिसके चलते अगली बॉल को भी वो श्रीशांत के उपर से स्कूप शॉर्ट खेलना चाहते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उन्होंने गेंद सीधा श्रीशांत के हाथों में दे दी.

मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने तकरीबन 14 साल बाद इस पूरे सिलसिले को लेकर कहा कि में शायद ओवर कॉन्फिडेंट हो गया था.

मिस्बाह उल हक ने अपने साथी खिलाड़ी शोएब अख्तर और मोहम्मद युसूफ से बातचीत करते हुए कहा, "2007 में, मैं हमेशा कहता हूं कि हर खेल में, मैंने उस शॉट को खेलते हुए इतने चौके लगाए. यहां तक ​​कि फाइन लेग के साथ भी, मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस शॉट को खेलते हुए सिंगल ले रहा था। स्पिनरों के खिलाफ मैं उस शॉट से फाइन लेग को पीटता था. तो, आप कह सकते हैं कि मुझे अति आत्मविश्वास हो गया था. मैंने उस शॉट को गलत किया जिस पर मुझे सबसे ज्यादा भरोसा था."

मिस्बाह उल हक का पाकिस्तान के लिए प्रदर्शन

Misbah-ul-Haq

मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) पाकिस्तान क्रिकेट का एक ऐसा नाम है जिसको हमेशा याद किया जाएगा. मिस्बाह एक शानदार बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक शानदार कप्तान भी थे. उनके बल्लेबाज़ी करने का अंदाज़ सबसे अलग था. वे खेल को अंत तक लेके जाते थे. वहीं अगर मिस्बाह के स्टैट्स की बात करें तो, मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 75 मैच खेले जिसमें उन्होंने 46.6 की औसत से कुल 5222 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 161 था.

एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें, तो मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए कुल 162 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5122 रन बनाए हैं. वनडे में इनकी औसत 43.4 की थी. वहीं इनका बेस्ट बैटिंग फिगर एकदिवसीय क्रिकेट में नाबाद 96 रन था.

बहरहाल, अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 39 मुकाबले खेले थे, जिसमें मिस्बाह ने 37.5 की औसत से 788 रन जड़े थे. टी20 इंटरनेशनल में मिस्बाह का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 87 रन था.

misbah ul haq IND vs PAK ICC T20 World Cup