T20 में हुआ करिश्मा! एक टीम ने बनाए 274 रन, दूसरी 7 पर ढेर – दुनिया रह गई हैरान
Published - 15 Oct 2025, 08:56 AM | Updated - 15 Oct 2025, 08:57 AM

Table of Contents
T20: यह मैच किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं था—एक टीम ने जहां मैदान पर रनों की बरसात कर दी, वहीं दूसरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
क्रिकेट इतिहास में ऐसे नज़ारे बहुत कम देखने को मिलते हैं, और इस बार यह चमत्कार आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर ग्रुप सी के दौरान हुआ। मुकाबला था नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच, और जो कुछ हुआ उसने क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर दिया।
T20 में नाइजीरिया की तूफानी बल्लेबाज़ी से आइवरी कोस्ट बेहाल
उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में 112 रन ठोक दिए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ आइज़ैक ओकपे ने भी 23 गेंदों में 65 नाबाद रन बनाकर रनगति को नई ऊँचाई दी। दोनों की विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर नाइजीरिया ने 20 ओवर में 271 रन पर 4 विकेट का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
वहीं दूसरी ओर आइवरी कोस्ट के गेंदबाज़ों के लिए यह मैच किसी डरावने सपने से कम नहीं था। विल्फ्रेड, अज़ीज़, एलेक्स और दिमित्री — सभी की इकॉनमी 11 से ऊपर रही।
गेंदबाज़ी में न लाइन रही, न लेंथ; और हर ओवर चौकों-छक्कों की बारिश में डूबता गया। नतीजा यह हुआ कि नाइजीरिया ने रन बनाकर विपक्षी गेंदबाज़ों को पूरी तरह बेबस कर दिया और स्कोरबोर्ड पर 271 का आंकड़ा छोड़ दिया, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अविश्वसनीय माना जाता है।
दूसरी पारी – जब T20 में मात्र 7 रनों पर सिमटी आइवरी कोस्ट
नाइजीरिया की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि आइवरी कोस्ट जीत पाएगी, लेकिन यह भी किसी ने नहीं सोचा था कि टीम इतनी जल्दी ढह जाएगी। बल्लेबाज़ मैदान पर उतरे, पर जैसे आत्मविश्वास ड्रेसिंग रूम में ही छूट गया था। पहला विकेट महज़ चार रन पर गिरा और उसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।
पूरा बल्लेबाज़ी क्रम जैसे हवा में उड़ गया। कोई टिक नहीं पाया, कोई रन नहीं बना सका। मोहम्मद ओउआतारा ने 6 गेंदों में 4 रन बनाए — और वही टीम के सबसे बड़े स्कोरर बने। बाकी सभी खिलाड़ी 0, 1 या 2 के स्कोर पर चलते बने। 7.3 ओवर में पूरी टीम ढह गई और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 7 रन दर्ज थे। T20 में यह आंकड़ा देखकर स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।

नाइजीरियाई गेंदबाज़ों का कहर
नाइजीरिया के गेंदबाज़ों ने जिस अनुशासन और सटीकता से गेंदबाज़ी की, वो काबिल-ए-तारीफ थी। आइज़ैक दानलाडी ने 2 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट झटके। प्रॉस्पर उसेनी ने 1.3 ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट चटकाए।
वहीं पीटर आहो और सिल्वेस्टर ओकपे ने भी अपनी घातक गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को सांस लेने का मौका नहीं दिया। आइवरी कोस्ट के 10 बल्लेबाज़ों में से 6 शून्य पर आउट हुए। यह किसी एकतरफा मुकाबले की परिभाषा थी।
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अगरकर ने किया कुल 24 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रोहित, अभिषेक, रिंकू, कोहली, जुरेल, जितेश, अय्यर.......
Tagged:
T20 Nigeria vs Ivory Coast ICC Africa Qualifier T20 cricket record