भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2021 में मीराबाई चानू ने जीता पहला पदक, क्रिकेट गलियारों से एथलीट के लिए लगी बधाईयों की झड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
mirabai_chanu

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के लिए पहला पदक जीता है। उन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वहां टोक्यो में मीराबाई के शानदार प्रदर्शन की चारों ओर सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट बिरादरी भी उन्हें इसके लिए बधाई देती नजर आ रही है।

Mirabai Chanu ने सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास

mirabai chanu

भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से सभी को टोक्यो ओलंपिक 2020 में मेडल की उम्मीद थी और एथलीट ने इस भरोसे को बरकरार रखा। शनिवार की सुबह मीराबाई ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में मेडल का खाता खोलते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के लिए सोशल मीडिया के जरिए मीराबाई को बधाईयां मिल रही है।

इस बीच क्रिकेट गलियारों में भी इस मेडल की खुशी से मानो सभी खुशी से झूम उठे हैं। ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर से लेकर शिखर धवन तक सभी क्रिकेटर्स Mirabai Chanu को बधाई देते नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट बिरादरी दे रही मीराबाई चानू को बधाई

टीम इंडिया