सिएटल ओर्कास और एमआई न्यू-यॉर्क (MINY vs SOR) के बीच मेजर क्रिकेट लीग 2023 का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। 30 जुलाई को ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम पर खेला गया। इस मुकाबले को सात विकेट से एमआई ने एमसीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया। टीम की इस खिताबी जीत के हीरो वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के धुरंधर निकोलस पूरन रहे। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को फ़ाइनल मुकाबले (MINY vs SOR) में जीत दिला दी।
MINY vs SOR: एमआई ने जीता खिताब
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिएटल ओर्कास (MINY vs SOR) ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 184 रन का लक्ष्य सेट किया। इसमें अहम योगदान क्विंटन डी कॉक का रहा। उन्होंने 52 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ का बल्ला नहीं चला।
शुभम रांजने ने 29 रन, ड्वेन प्रेटोरियस ने 21 रन और शेहान जयसूर्या ने 16 रन बनाए, जबकि शेष खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके। एमआई के लिए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने तीन-तीन सफलताएं हासिल की। स्टीवन टेलर और डेविड वीज़े ने एक-एक विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
निकोलस पूरन ने खेली तूफ़ानी पारी
जवाब में एमआई न्यू-यॉर्क (MINY vs SOR) बल्लेबाज़ी में कमाल की नजर आई। हालांकि, वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने अकेले अपने दम पर टीम को जिताया। उन्होंने छक्के-चौकों खद झड़ी लगाते हुए तूफ़ानी शतकीय पारी खेली। निकोलस पूरन ने 55 गेंदों पर दस चौकों और 13 छक्कों की मदद से 137 रन की नाबाद पारी खेली।
उनके अलावा स्टीवन टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शयन जहांगीर और टिम डेविड ने 10-10 रन बनाकर अपना योगदान दिया। डेवल्ड ब्रेविस 20 रन जड़कर रन आउट आउट हुए। इमाद वसीम और वेन पर्नेल सिएटल के लिए एक-एक विकेट ले सके।