10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है मिनी IPL, मैचों की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कैसे देख सकते हैं LIVE

Published - 16 Aug 2023, 08:18 AM

10 जनवरी से शुरू होने जा रहा है मिनी IPL, मैचों की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कैसे देख सकते है...

SA20 Schedule 2024: IPL के तर्ज पर मिनी आईपीएल यानी साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20 2024) के दूसरे सीजन की शुरुआत होने वाली है। पहले सफल सीजन के बाद बोर्ड ने दूसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। अगले साल 2024 में दूसरा सीजन खेला जाएगा, जिसके शेड्यूल का ऐलान हो चुका है।

पूरे एक महीने तक टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। इस मिनी आईपीएल में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की भिड़ंत के साथ एसए20 लीग की शुरुआत होगी। कुल छह टीमें अभियान का हिस्सा होंगे। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं मिनी आईपीएल यानी साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20 2024) के दूसरे सीजन के शेड्यूल के बारे में।

मिनी IPL के शेड्यूल का हुआ ऐलान

SA20 schedule 2024

मिनी IPL कही जाने वाली SA टी20 लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 10 जनवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा। पहले मैच में डिफ़ेंडिंग चैंपियंस सनराइज़र्स ईस्टर्न और जोबर्ग सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा। टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबलों का आयोजन होगा।

सभी मैचों की मेजबानी छह अलग-अलग स्टेडियम में की जाएगी। वहीं, डबल हेडर मुकाबलों के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है। भाग लेने वाली छह टीमें डरबन सुपर जाइंट्स, सनराइजर्स ईस्टर्न, केप मुंबई इंडियंस, केप टाउन, प्रिटोरिया कैपिटल्स, पार्ल रॉयल्स और जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स होंगी।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

SA20 2024 के फॉर्मेट में होगा बदलाव

SA20 2024

साल 2024 में खेले जाने वाले साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2024 (SA20 2024) के फॉर्मेट में बदलाव हो सकता है। इस सीज़न प्लेऑफ़ के मैच देखने को मिलेंगे। आईपीएल के तर्ज पर फाइनल मैच से पहले क्वालीफायर-1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मैच होंगे। टॉप-2 टीम का आमना-सामना क्वालीफायर-1 में होगा, जबकि एलिमिनेटर मैच तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच खेला जाएगा।

खिताब के लिए क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 की विजेता टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि साउथ अफ्रीका लीग के सभी मुकाबले 18 स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 9 बजे खेले जाएंगे, जबकि डबल हेडर के मैच शाम 5 और रात 9 बजे होंगे।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा