इंग्लैंड दौरे के बीच टूटे करोड़ों दिल, 189 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Published - 02 Aug 2025, 01:15 PM | Updated - 02 Aug 2025, 01:37 PM

Millions Of Hearts Broken During England Tour Legend Announced His Retirement After Playing 189 First Class Matches 1

England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ओवल के मैच पर जारी है। इस मैच में दो दिनों का रोमांचक खेल हो चुका है। भारतीय टीम दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी के लिए भी उतर चुकी है। जहां पर टीम इंडिया के दो विकेट भी जल्दी ही गिर गए हैं। हालांकि, यशस्वी जायसवाल नाबाद हाफ सेंचुरी के साथ अभी मैदान पर हैं।

लेकिन ओवल के मैदान पर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले ही करोड़ों फैंस को झटका लगा है। 189 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले दिग्गज ने इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बीच में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। ओवल के मैदान पर सीरीज का निर्णय होना है, लेकिन इस फैसले से पहले ही दिग्गज ने रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया है।

ये भी पढ़ें- England Tour के बीच बोर्ड का बड़ा ऐलान, ईशान किशन बने टीम के कप्तान

England Tour के बीच इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Millions Of Hearts Broken During England Tour Legend Announced His Retirement After Playing 189 First Class Matches

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। ओवल के मैदान पर जारी ये मैच काफी रोमांचक होता दिख रहा है। अभी तक के खेल में इस मैदान पर गेंदबाजी की बोलबाला नजर आया है। लेकिन ओवल टेस्ट के बीच ही इंग्लैंड के खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

यहां पर हम ग्लॉस्टरशायर के बल्लेबाज क्रिस डेंट के बारे में बात कर रहे हैं। खिलाड़ी की रिटायरमेंट को लेकर ग्लॉस्टरशायर के मुख्य कोच मार्क एलेने ने क्रिस डेंट को मूल्यवान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि,

"इंग्लैंड में अपने अधिकांश करियर के लिए शीर्ष पर बल्लेबाजी करना एक अविश्वसनीय काम है, लेकिन एक बार फिर वो नियमित आधार पर उस स्थिति से खेलों को प्रभावित करने में कामयाब रहे। हालांकि वो अभी भी शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में है। लेकिन मानसिक रूप से यह अधिक चुनौतीपूर्ण रहा है, और उस दुखद नोट पर, उसकी उपस्थिति कुछ हद तक प्रतिबंधित कर दी गई है। मुझे लगता है कि वो अभी भी क्रिकेट में बने रह सकते हैं, शायद स्थानीय स्तर पर खेलेंगे और इससे हमारे क्षेत्रीय खेल को लगातार बढ़ावा मिलेगा।"

189 फर्स्ट क्लास मैचों में बनाए 11 हजार से ज्यादा रन

इंग्लिश खिलाड़ी क्रिस डेंट सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही विकेटकीपर खिलाड़ी भी हैं। 34 साल के खिलाड़ी को अभी तक टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उनका फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार है। खिलाड़ी ने 189 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने 11237 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 21 शानदार सेंचुरी और 67 हाफ सेंचुरी भी निकली हैं।

ग्लॉस्टरशायर के लिए अहम खिलाड़ी

खिलाड़ी ने साल 2009 में काउंटी के लिए सभी फॉर्मेंट में डेब्यू किया था। उन्होंने ग्लॉस्टरशायर के लिए खेलते हुए 78 मैचों में 1543 रन बनाए हैं। इसमें 8 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। क्रिस डेंट ने रिटायरमेंट को लेकर एक बयान में कहा कि "खेल से दूर जाने का यह सही समय है। क्रिकेट ने मुझे जो दिया है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन मैं हमेशा आभारी रहूंगा।"

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में बर्बाद किया रोहित के सबसे खास दोस्त का करियर, England Tour पर सिर्फ बनाए रखा वाटर बॉय

Tagged:

Ind vs Eng cricket news England tour Chris Dent
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर