टीम इंडिया से गद्दारी कर अमेरिका गए इस खिलाड़ी ने मचाया गदर, 200 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, रोहित-विराट को आ जाए शर्म

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India से गद्दारी कर अमेरिका गए इस खिलाड़ी ने मचाया गदर, 200 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, रोहित-विराट को आ जाए शर्म

Team India: भारत में जन्में हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भविष्य में नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट के मैदान पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करे. लेकिन चंद किस्मत वालो का ही यह सपना पूरा होता पाता है. जिसकी वजह  खिलाड़ी नाराजगी में जल्दबाजी दिखाते हुए संन्यास ले लेते हैं. वहीं हम आपको ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बता रहें हैं. जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला तो यह खिलाड़ी भारत छोड़ विदेश में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया.

Team India में नहीं मिला मौका तो विदेश में मचाया तहलका

publive-image Milind Kumar

अमेरिका में इन दिनों यूएस T10 (US T10 League) खेली जा रही है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला कैलिफ़ोर्निया नाइट्स बनाम टेक्सास चार्जर्स (California Knights vs Texas Chargers) के बीच खेला गया.

जिसमें भारतीय खिलाड़ी मिलिंद कुमार (Milind Kumar) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए. मिलिंद ने कैलिफ़ोर्निया नाइट्स के लिए 215. 78 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और मात्र 19 गेंदों में 41 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 3 चौके देखने को मिले. हालांकि मिलिंद कुमार 9 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए.

मिलिंद कुमार की पारी गई बेकार

Highlights | California Knights vs Texas Chargers | Qualifier 2 | US Masters T10 League | T Sports - YouTube

मिलिंद कुमार (Milind Kumar) की धमाकेदार पारी के बावजूद भी उनकी टीम कैलिफ़ोर्निया नाइट्स (California Knights) को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि कैलिफ़ोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए.

जिसमें मिलिंद कुमार ने 41 और जैक कैलिस ने नाबाद 56 रन की पारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टेक्सास चार्जर्स ने यह मुकबला 8.5 ओवर में ही जीत लिया. इस मैच की जीत हीरो पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज रहे. जिन्होंने 24 गेंदों में 68 रन बनाकर मिलिंद कुमार की टीम को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़े: VIDEO: सचिन तेंदुलकर इंसान और जानवरों में नहीं करते कोई भेदभाव, अपने कुत्ते को अर्जुन से भी ज्यादा करते हैं प्यार

US T10 League Milind Kumar