6,6,4,6,6,6: भारतीय मूल के गेंदबाज की अफ्रीकी बल्लेबाज ने की जमकर पिटाई, एक ही ओवर में लूटे 34 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MILC 2022

शुक्रवार यानि 8 जुलाई को अमेरिका के टी20 टूर्नामेंट माइनर लीग क्रिकेट (MiLC 2022) में शिकागो टाइगर्स और शिकागो ब्लास्टर्स (Chicago Tigers vs Chicago Blasters) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले भारत मूल के गेंदबाज मोहित पटेल (Mohit Patel) की साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज केल्विन सैवेज (Calvin Savage) ने जमकर धुनाई की। अफ्रीकी बल्लेबाज ने इस गेंदबाज से एक ही ओवर में 34 रन लूटे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

MiLC 2022: भारतीय मूल के गेंदबाज की अफ्रीकी बल्लेबाज ने की जमकर पिटाई

MiLC 2022

अमेरिका में टी20 माइनर लीग क्रिकेट खेला (MiLC 2022) जा रहा है। इस लीग में 8 जुलाई को शिकागो टाइगर्स और शिकागो ब्लास्टर्स के भिड़ंत हुई थी। इस साल इस लीग (MiLC 2022) का हिस्सा भारत को अंडर-19 की ट्रॉफी जिताने वाले उन्मुक्त चंद के कप्तान भी हैं। शिकागो ब्लास्टर्स के पेसर मोहित पटेल की शिकागो टाइगर्स के केल्विन सैवेज ने जमकर पिटाई की।

मोहित टाइगर्स की पारी का 19वां ओवर लेकर आए। उनके इसी ओवर में केल्विन ने छह गेंदों में पांच छक्के और एक चौके जड़कर 34 रन लूटे। हालांकि 20वें ओवर की चलते केल्विन शतक लगाने से चूक गए। लेकिन मोहित के इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

MiLC 2022: टाइगर्स ने जीता मुकाबला

MiLC 2022

इस मुकाबले में जीत शिकागो टाइगर्स की हुई। टाइगर्स ने ब्लास्टर्स को नौ रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। टारगेट को चेज़ करने उतरी शिकागो ब्लास्टर्स लिमिटेड 20 ओवर में 183 रन ही बना पाई। टाइगर्स की तरफ से करण कुमार ने 53, मनन पटेल ने 43 रन बनाए।

वहीं, केल्विन ने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल मैच को अपनी टीम के नाम कर दिया। केल्विन को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच का खिताब भी दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि शिकागो टाइगर्स इस सीजन 5 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि ब्लास्टर्स को अब तक के सभी 6 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

Minor League Cricket