"मिल गया महाकाल का आशीर्वाद", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेलकर छाए विराट कोहली, फैंस ने की जमकर तारीफ

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"मिल गया महाकाल का आशीर्वाद", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन की पारी खेलकर छाए Virat Kohli, फैंस ने की जमकर तारीफ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिये ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 186 रनों की पारी के बूते एक मजबूत पकड़ बना ली है। इस मैच में किंग कोहली का साथ शुभमन गिल और हरफन मौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बखूबी दिया। हालांकि, इस दौरान गिल ने तो अपना शतक पूरा किया।

लेकिन, अक्षर पटेल अपने शतक से केवल 19 रनों से चूंक गए। कोहली ने एक तरफ से मोर्चा संभालते हुए टीम इंडिया को 91 रनों की बढ़त दिला दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय और कोहली फैंस उनकी ताबड़तोड़ पारी को एक अलग अंदाज में सेलेब्रेट कर रहे है और उनके नाम के जमकर कसीदे पढ़ रहे है।

Virat Kohli ने जीता भारतीय फैंस का दिल

IND vs AUS: Virat Kohli ने शतक लगाने के बाद चूमा गले में पहना लॉकेट, जानिए यह बड़ा सीक्रेट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपने दोहरे शतक से महज 14 रनों से चूंक गए है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से भारतीय टीम को मैच में वापसी ला गिराया है। भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर कुल 571 रन बनाए। इस कोहली और गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं कोहली के 28वें शतक ने एख बार फिर से विरोधी टीम के दिलो में हलचल मचा कर रख दी है।

लेकिन, दोहरे शतक बनाने के चक्कर में वह जल्दबाजी में आउट होकर पवेलियन लौट गए है और अपने टेस्चट करियर के 8वें दोहरे शतक से चूकं गए है। लेकिन , उन्होंने भारतीय खेल प्रमियों को एक बार फिर से जश्न बनाने को मौका दे दिया है। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस कमेंट कर कोहली की जमकर तारीफ कर रहे है।

फैंस ने पढ़े Virat Kohli के नाम के कसीदे

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634884871461158913?s=20

https://twitter.com/SoumitMohan/status/1634876851108601856?s=20

https://twitter.com/ImRonny_AK/status/1634880308859523078?s=20

https://twitter.com/ImRonny_AK/status/1634880308859523078?s=20

https://twitter.com/IamSonu___/status/1634885344905805824?s=20

Virat Kohli team india ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023 ind vs aus 4th test